ETV Bharat / state

Jamui Crime : केस नहीं उठाया तो दबंगों ने किया धारदार हथियार से वार, दो पक्षों के 7 लोग घायल

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:26 PM IST

हथियार से मारकर किया घायल
जमुई में हथियार से मारकर किया घायल

जमुई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि तलवारबाजी तक हो गई और तेज धारदार हथियार से वार किया गया. जिसमें दोनों पक्षों कई लोग घायल हो गए.

जमुईः बिहार के जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के डुंडो गांव में रविवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर तलवारबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से 3 कुल 7 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Crime : बिहार में बेखौफ अपराधी, जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली

जमीन को लेकर बढ़ा विवादः बताया जाता है कि सनोज यादव और जोगिंदर यादव परिवार के बीच सवा 3 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर सनोज यादव ने न्यायालय में प्राथमिक दर्ज कराई थी. जिसके बाद रविवार की रात सनोज यादव पर जोगिंदर यादव सहित अन्य लोगों द्वारा केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. उसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया.

दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीटः जब सनोज ने केस उठाने से मना कर दिया तो दबंग प्रवृत्ति के जोगिंदर यादव , प्रमोद यादव, सुनील यादव सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट किया जाने लगा. जिसमें सनोज यादव, मिथलेश यादव, रंजन कुमार, भरत यादव घायल हो गया. जबकि दूसरे पक्ष से जोगिंदर यादव ,प्रकाश यादव और मोहन यादव भी घायल हो गया. सभी को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

"जमीन विवाद था, घर पर आकर बोला की केस उठा लो नहीं तो जान से मार डालेंगे. हमलोग बोले के नहीं उठाएंगे. इसी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. एक दर्जन से ज्यादा लोग आया था. हम 4 लोग घायल हुए हैं"- सनोज यादव, घायल

'कई सालों से चल रहा जमीन विवाद': इधर घटना की जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार की रात मारपीट हुई है. 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.