ETV Bharat / state

अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से 67 हजार रुपये लूटे, भागने के क्रम में चलाई गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 9:59 PM IST

जमुई में लूट
जमुई में लूट

Loot In Jamui: बिहार के जमुई में बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से 67 रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई: बिहार से जमुई में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने बंधन बैंक के माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 67 हजार रुपये की लूट की है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333 ए धधौर उच्च विद्यालय के खेल मैदान की बतायी जा रही है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने बाइक से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधियों ने भागने के दौरान फाइनेंस कर्मी पर भी गोली चलाई,लेकिन वह बाल बाल बच गया.

जमुई में बंधन बैंक के कर्मी से लूट: पीड़ित बंधन बैंक कर्मी की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत खैरासराय निवासी विजय ठाकुर का पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि वह प्रखंड के कई गांवों से 67 हजार रुपए का कलेक्शन कर बाइक से सिकंदरा लौट रहा था. इसी बीच उच्च विद्यालय धधौर के खेल मैदान के समीप पुलिया पर दो की संख्या में बाइक पर नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से आकर उसके बाइक में ठोकर मार दी.

बदमाश हवाई फायरिंग कर भागे: उन्होंने बताया कि बाइक से गिरते ही अपराधी रुपये भरा बैग छीन लिये और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. बैग में 67 हजार नगद के साथ एक टैब रखा था. गोली आवाज और घटना को लेकर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना सिकंदरा थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद की गई.

"बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की है. जिस गांव से कर्मी ने रुपये कलेक्शन किया. उन गांवों में जाकर पहले छानबीन की जा रही है. पुलिस घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है."-विजय कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई

VIDEO: जमुई में बाइक की डिक्की से 90 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.