ETV Bharat / state

जमुईः पत्रकारों के बीच बांटे गए कोरोना से बचाव के किट

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:49 PM IST

एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर पत्रकारों के बीच कोरोना से बचाव के लिए किट बांटी गईं. सदर थाना परिसर में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने 3 दर्जन पत्रकारों के बीच किए किट का वितरण.

जमुई
जमुई

जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले के पत्रकारों के बीच संक्रमण से बचाव के लिए किट का वितरण किया गया. एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर इसे सदर थाना परिसर में एसडीपीओ रामपुकार सिंह बांट रहे थे.

'मीडियाकर्मियों की भूमिका अहम'
किट में सैनेटाइजर, हैंडवास, मास्क और साबुन सहित अन्य सामग्रियां थीं. मौके पर पत्रकारों के बात करते हुए एसडीपी रामपुकार सिंह ने कहा कि कोरोना विश्वव्यापी महामारी से निपटने में डॉक्टर और पुलिस के साथ-साथ मीडियाकर्मियों की भी भूमिका अहम है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और काम के दौरान पूरी ऐहतियात बरतें.

पेश है एक रिपोर्ट

'सभी का सहयोग जरूरी'
वहीं, थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम मिलकर ही इस महामारी से निपट सकते हैं. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. पत्रकार खबरों और सूचनाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. बता दें कि 3 दर्जन से अधिक पत्रकारों के बीच किट का वितरण किया गया. इस दौरान जिले के तमाम पत्रकार मौजूद थे.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.