ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मनाया 135वां स्थापना दिवस, CAA, NPR और NRC को लेकर तेज होगा आंदोलन

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:05 PM IST

कांग्रेस के 135वां स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में महिला जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने समारोह का आयोजन किया. रविवार से पार्टी कार्यकर्ता यहां भारत बचाओ-संविधान बचाओ नारे के तहत जिले भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

jamui
कांग्रेस ने मनाया 135वां स्थापना दिवस

जमुई: जिले में स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी का 135वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे. वहीं, कार्यक्रम में भारत बचाओ-संविधान बचाओ नारे को लेकर चर्चा की गई.

देश वासियों के हित की बात करती है कांग्रेस

इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे है जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार से जिले में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पार्टी संविधान बचाने के लिए लड़ रही है. कांग्रेस शुरू से देश हित और देश वासियों के हित की बात करती है.

कांग्रेस ने मनाया 135वां स्थापना दिवस

रविवार से विरोध प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस शामिल हुए. सभी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के फूंके गए बिगुल पर अमल करने की बात कही है. रविवार से जिले भर में पार्टी आंदोलन करेगी.

Intro:जमुई जिला पार्टी कार्यालय में कॉंग्रेसियों ने पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया " भारत बचाओ संविधान बचाओ " विषय पर चर्चा की


Body:जमुई " जिला कोंग्रेस कार्यालय में पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस मनाया गया समारोहपूर्वक "

जमुई आज जिला कोंग्रेस कार्यालय में पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया ' देश बचाओ संविधान बचाओ विषय पर चर्चा हुई ' मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कल से श्रीगणेश होगा रणनीति बनाकर धरणा विरोध प्रदर्शन होगा

जिला कोंग्रेस कार्यालय में जिला कोंग्रेस महिला कोंग्रेस और युवा कोंग्रेस ने मिलकर पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस मनाया केंडिल जलाकर केक काटा मिठाईयां बांटी एक दुसरे को मिठाइयां खिलाई साथ ही मौके पर etv bharat से बात करते हुए कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा आज स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ' भारत बचाओ संविधान बचाओ ' विषय पर भी चर्चा हुई आज के बाद श्रीगणेश होगा रणनीति बनाकर धरणा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

वाइट ----- कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जिला कोंग्रेस कार्यालय में कॉंग्रेसियों ने धुमधाम से समारोह पूर्वक पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस मनाया गया केंडिल जलाकर केक काटा मिठाईयां बांटी " मौके पर etv bharat से बात करते हुए जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारत बचाओ संविधान बचाओ विषय पर चर्चा भी हुई " अब श्रीगणेश होगा रणनीति बनाकर धरणा प्रदर्शन शुरू होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.