ETV Bharat / state

Cattle Smuggling: जमुई पुलिस ने तीन ट्रकों पर सवार 51 मवेशी किया बरामद, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 7:48 PM IST

Jamui Crime News जमुई में मवेशी तस्करी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन ट्रकों से 51 मवेशी बरामद किए गए. मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है. मवेशियों को जमुई के रास्ते छपरा से धनबाद भेजा जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में मवेशी की तस्करी
जमुई में मवेशी की तस्करी

जमुई: बिहार के जमुई में तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार (Cattle Smuggling In Jamui) किए गए. तस्कर तीन ट्रकों में मवेशियों को छिपाकर ले जा रहे थे. इसी बीच टाउन थाने की पुलिस ने शहर के कचहरी चौक के समीप ट्रकों को पकड़ लिया. तीनों वाहनों से 51 मवेशी बरामद किए गए. मवेशियों को छपरा से झारखंड के धनबाद भेजा जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद

छपरा से धनबाद मवेशी की तस्करी: गिरफ्तार मवेशी तस्करों की पहचान छपरा निवासी मुकेश कुमार, पिंटू कुमार और हरिशंकर राय के रूप में की गई है. तीनों गिरफ्तार तस्कर तीन अलग-अलग ट्रकों में छिपाकर मवेशियों को छपरा से झारखंड के धनबाद लेकर जा रहे थे. इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप चेकिंग की. चेकिंग के दौरान तीन ट्रक पर मवेशी पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: नवादा : पुलिस ने दो कंटेनर पर सवार 55 मवेशी को किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया: छपरा निवासी मुकेश कुमार के ट्रक पर 18 मवेशी बरामद हुआ. जबकि पिंटू के ट्रक पर 15 और हरिशंकर राय के ट्रक पर 18 मवेशी बरामद किए गए. सभी मवेशियों को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में रखा गया. जिसके बाद सभी मवेशी को पुरानी बाजार स्थित श्री राम कृष्ण गौशाला में सुरक्षित भेजा गया. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर तीनों मवेशी तस्कर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.