ETV Bharat / state

जमुई: सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, पटना ले जाने के दौरान एक की हुई मौत

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:10 PM IST

jamui road accident news
jamui road accident news

जमुई में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत (Bike Rider Died In Road Accident In Jamui) हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऑटो और बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरे बाइक सवार को पिछे से आ रहे एक वाहन ने रौंद दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. जबकि दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसे की खबर (Road Accident In Jamui) सामने आ रही है. घटना जिले के जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के नवडीहा गांव के समीप की है. यहां ऑटो और बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरे बाइक सवार की दूसरे वाहन के कुचलने से मौत (Bike Rider Died In Accident) हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें - गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस

बाइक सवार दोनों युवकों को वाहन ने रौंदा: मृतक की पहचान खैरा प्रखंड के खुटौना गांव निवासी रामु मंडल का पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान पप्पू मंडल का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सुमित कुमार और प्रिंस कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर छठ पूजा की सामाग्री की खरीदारी के लिए खैरा बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के नवडीहा गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान पीछे से आ रही एक अन्य वाहन ने दोनों युवकों को कुचलते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

ऑटो चालक को आक्रोशित लोगों ने पीटा: इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया. जबकि एक अन्य वाहन जो बोलेरो बताया जाता है वह मौके से भागने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर पिटाई कर दिया. जबकि घायल को ऑटो के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों युवक की हालत गंभीर देख इलाज कर रहे चिकित्सक निलेश कुमार ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

अस्पताल ले जाने के क्रम एक की मौत: वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवक को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए जैसे ही सदर अस्पताल से एंबुलेंस निकला. महिसौड़ी चौक पहुंचते ही रामु मंडल का पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गई. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जबकि प्रिंस को पटना ले जाया गया.

यह भी पढ़ें - Accident In Patna : ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला की मौत

यह भी पढ़ें - पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.