ETV Bharat / state

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन, नवविवाहितों के बीच उपहार का वितरण

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:21 PM IST

नवविवाहितों के बीच उपहार का वितरण
नवविवाहितों के बीच उपहार का वितरण

मानव कर्तव्य वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री सुमित कुमार ने नवविवाहितों के बीच उपहार का वितरण किया.

जमुई : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में मानव कर्तव्य वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत दर्जनों लड़कियों के बीच विवाह सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री का वितरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया गया.

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पिछड़े इलाकों में संस्था द्वारा की जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम काफी सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम से बेटी प्रति लोगों में जागरूकता फैलेगी एवं गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. कार्यक्रम के तहत नयी दुल्हन बनने वाली रिंकी कुमारी, रीना टूडू , कविता कुमारी, तालो मुर्मू, बबीता कुमारी, सीमा कुमारी, शबीना खातून, जितनी कुमारी, दरोति टुडु,नुनियां मरांडी सहित 20 लड़कियों के बीच बक्सा, कंबल, मसलम, थाली , बर्तन ,चूड़ी आदि उपहार दिया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई : चकाई में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

मौके पर अंचलाधिकारी अजित कुमार झा, जिप सदस्य गोविंद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र सिंह, रंजीत राय, कांग्रेस दास, मंटू उपाध्याय,कारू राय, पंचानन राय, मिथिलेश राय, रोहित राय, सुनील शुक्ला, रंजीत सिंह, सुनील सिंह, छोटू चौधरी, शंभू नाथ पांडेय, पवन चौधरी, संतोष चौधरी, पलटू उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.