ETV Bharat / state

जमुई: अवैध कोयला तस्करी में एक ट्रक और टैक्टर जब्त, 13 टन कोयला बरामद

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:40 PM IST

जमुई में चकाई गिरिडीह के रास्ते अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. पुलिस ने वाहनों की सघन जांच में कोयला से लदा एक टैक्टर और ट्रक बरामद किया है.

जमुई
जमुई

जमुई: जिले में पुलिस को एक बडी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही एक ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी. पुलिस ने कुल 13 टन कोयला जब्त किया है.

मामला जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के पास का है. पुलिस को इस क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरौन बकसीला मुख्य मार्ग पर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने कोयला से लदा एक टैक्टर और ट्रक बरामद किया.

जब्त टैक्टर

ये भी पढ़ें: रिपोर्ट: प्रदेश के 82 % सांसद और 57% विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

कोयला तस्करों में मचा हड़कंप
जमुई में चकाई गिरिडीह के रास्ते अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. वहीं, जब्त किए ट्रक का नम्बर बीआर 01 जीडी 6256 है. जेएच 11एक्स 3545 जब्त किए ट्रैक्टर का नम्बर है. पुलिस के इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Intro:जमुई चकाई अवैध रूप से कोयला लोड कर रहे ट्रक व ट्रैक्टर जब्त
Body:जमुई चकाई अवैध रूप से कोयला लोड कर रहे ट्रक व ट्रैक्टर जब्त

सरौन. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के समीप कोयला तस्करी को जा रही ट्रक व ट्रैक्टर के जब्त करने में चकाई पुलिस सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह जिले से चकाई के रास्ते अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है जिसपर त्वरित कर्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन बकसीला मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप कोयला लदा ट्रक व ट्रैक्टर को रोक कर जांच की गयी तो आवश्यक दस्तावेज नही दिखा पाया जिसके बाद ट्रक बीआर 01 जीडी 6256 जिसपर 9 टन कोयला एवं
ट्रेक्टर न0 जेएच 11एक्स 3545 जिसपर 04 टन कोयला को बेला गांव से जप्त की गयी है. वहीं आगे की कर्रवाई की जा रही है.

राजेश जमुई Conclusion:

जमुई चकाई गिरिडीह जिले से चकाई के रास्ते अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है जिसपर त्वरित कर्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन बकसीला मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप कोयला लदा ट्रक व ट्रैक्टर को रोक कर जांच की गयी तो आवश्यक दस्तावेज नही दिखा पाया जिसके बाद ट्रक बीआर 01 जीडी 6256 जिसपर 9 टन कोयला एवं
ट्रेक्टर न0 जेएच 11एक्स 3545 जिसपर 04 टन कोयला को बेला गांव से जप्त की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.