ETV Bharat / state

सुरक्षा बलों को टार्गेट करके लगाए गए थे विस्फोटक, नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:10 PM IST

जमुई में चंद्रमंडी पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर भारी मात्रा से विस्फोटक बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षा बलों को टार्गेट करके लगाए गए थे विस्फोटक
सुरक्षा बलों को टार्गेट करके लगाए गए थे विस्फोटक

जमुई: बिहार के जमुई में चंद्रमंडी पुलिस और सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान ठाड़ी पंचायत के हरला बेंद्रा के जंगली एरिया से भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली सहित अन्य सामान बरामद किया है. विस्फोटक और गोली बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने एरिया में सर्च अभियान चलाया. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर तार बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- कांकेर: नक्सलियों ने भरे बाजार में की नगर सैनिक की हत्या

एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली जोनल कमांडर पिंटू राणा का दस्ता झाझा एवं सोनो के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है. नक्सलियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बेंदरा एवं हरला जंगल में आईईडी लगाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा सावधानी पूर्वक उक्त बिस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

बरामद हुई सामग्री में जिंदा राउंड 303 एमएम 45 पीस, सफेद बारूद स्टील कन्टेनर सहित 29 किलोग्राम, बिजली का तार डेटोनेटर लगा हुआ 500 मीटर, 5 किलोग्राम का टिफिन बम, माओवादियों का लेटर पैड, 2 पीस स्टील कन्टेनर की बरामदगी हुई है. बरामद हुए बिस्फोटकों को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान के लिए लगाया गया था. आपरेशन की जानकारी देते हुए एसएसबी सिमुलतला के सहायक सेनानायक हेमंत कुमार ने बताया कि सर्च आपरेशन सेनानायक विनय कुमार के निर्देश पर किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.