ETV Bharat / state

Gopalganj News: मां की डांट से नाराज युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत नाजुक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 6:53 PM IST

गोपालगंज में युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. मां के डांट से नाराज युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में खुदकुशी की कोशिश का मामला है. जिले के भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र बरहां गांव में मां की डांट से नाराज एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. युवक को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है.फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-गोपालगंज : पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक

मां की डांट से नाराज युवक ने खाया कीटनाशक: युवक की पहचान मिश्र बतरहां गांव निवासी अली इमाम के बेटा सलमान अली के रूप में की गई. दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र बतराहा गांव निवासी सलमान अली की मां ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाई. मां के डांट फटकार से युवक नाराज हो गया. इस बीच उसने कहा की जहर खा लूंगा. जिसके बाद युवक ने घर में रखें कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया. कीटनाशक दवा के सेवन करते ही वह बेहोश हो गया. थोड़ी ही देर में युवक की स्थिति गंभीर हो गई.

युवक का नाजुक हालत में चल रहा है इलाज: युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्य लोगों ने उसे तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां नाजुक स्थिति में युवक का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में चल रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.