ETV Bharat / state

Gopalganj News: पिता की मौत के बाद बेटे को लगा ऐसा सदमा...उठा लिया यह खौफनाक कदम

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:35 PM IST

पिता की मौत के बाद बेटे को इस कदर सदमा लगा कि वह अपनी सुध-बुध खो बैठा. दिन-रात उसे बस एक ही रट लगी रहती थी, मुझे मेरे पापा चाहिए. घर वालों ने उसकी मानसिक डाॅक्टर से इलाज भी कराई. इसके बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. युवक के पिता की मृत्यु दो महीने पहले हुई थी और अब युवक ने मौका देखकर ऐसा कदम उठाया कि अपनी मां को अकेला छोड़ चला गया. युवक की लाश उसके घर से बरामद (Young man Dead body recovered from home) हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पिता की मौत के बाद एक बेटा गम में ऐसा डूबा, कि बस दिन रात पिता का ही नाम लेता रहा. वह अपनी मां से बस एक ही रट लगाए रहता था खि मुझे पापा चाहिए. इस के बाद उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि, सुनकर रूह कांप जाए. मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर से बरामद (Young man Dead body recovered in Gopalganj) हुआ. युवक के पिता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से उसे गहरा मानसिक आघात लगा था. हकाम गांव के स्व. मनोज महतो का बेटा विशाल भी पिता की मौत के गम में चल बसा.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: व्यक्ति ने चलती ट्रेन में लिखा लेटर फिर लगा दी छलांग, जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

पिता की मौत से लगा था गहरा आघातः मृतक की मां ने आशंका जताई है कि उसने खुद से अपनी जान ले ली. इस घटना के बाद से विशाल की मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. दो माह पहले पति की मौत हुई थी और अब जवान बेटा भी चला गया. इस घटना से महिला के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. वह फफक-फफक कर रोते हुए बस एक ही बात कहती है कि अपने पिता की मौत के बाद से विशाल को बस एक ही रट लग गई थी, मुझे पापा चाहिए. यही कहते-कहते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

20 फरवरी को हुई थी पिता की मौतः महिला माधुरी देवी ने बताया कि 20 फरवरी को उसके पति की मौत हो गई थी. दवा रिएक्शन करने से पति की मौत हुई थी. माधुरी ने बताया कि विशाल दिल्ली में काम करता था. पिता की तबीयत खराब होने की बात सुन वह अपने पापा की सेवा करने आ गया था. जब उसके पापा की मृत्यु हो गई, तब से वह गुमसुम रहने लगा और बस पापा चाहिए की रट लगाए रखता था. उसे मानसिक डाॅक्टर से भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बीती रात वह घर से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. तब दूसरे घर पर खोजने गए तो वहां वह फंदे से लटका मिला. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

"20 फरवरी को उसके पति की मौत हो गई थी. दवा रिएक्शन करने से पति की मौत हुई थी. विशाल दिल्ली में काम करता था. पिता की तबीयत खराब होने की बात सुन वह अपने पापा की सेवा करने आ गया था. जब उसके पापा की मृत्यु हो गई, तब से वह गुमसुम रहने लगा और बस पापा चाहिए की रट लगाए रखता था. उसे मानसिक डाॅक्टर से भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बीती रात वह घर से गायब हो गया. दूसरे घर पर खोजने गए तो वहां वह फंदे से लटका मिला" -माधुरी देवी, मृतक की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.