गोपालगंज में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:27 PM IST

Woman Dead Body Found Hanging in Gopalgan

गोपालगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र में महिला का शव फंदे से लटकता (Woman Dies in Gopalganj) पाया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विवाहिता का शव फंदे से लटकता (Woman Dead Body Found Hanging in Gopalganj) पाया गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. मामला यादोपुर थाना क्षेत्र (Woman Dies in Yadopur Police Station Area) के यादोपुर बलुआ टोला गांव का है.

ये भी पढ़ें- मांझी के पंडितों को अपशब्द कहने पर भड़के BJP सांसद दुबे, कहा- 'पागलखाना भेज देंगे', गठबंधन तोड़ने पर हो विचार

बता दें कि कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के भूलिया गांव निवासी सबेया खातून की शादी तीन वर्ष पूर्व यादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी कैसर अंसारी से हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में काफी दान दहेज दिया था. मृतका के पति को विदेश भेजने के लिए भी काफी खर्च किये थे. जिससे वह विदेश में रहकर नौकरी कर सके और उनकी बेटी खुश रहे.

देखें वीडियो

मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी जब से हुई थी, तब से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. प्रताड़ित करने वालों में उसकी सास, ननद, भैसूर थे. जो कि मारपीट करते थे और चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे. उनकी बेटी प्रताड़ित किये जाने की बात बताती थी, लेकिन उसे समझा-बुझा कर वे मामला शांत करा देते थे. तीन दिन पहले उसका भाई उससे मिलने गया था तब उसकी सास ने विवाद किया था.

ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- 'जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.