ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, पुलिस ने की फायरिंग, अब तक 7 अरेस्ट

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:04 PM IST

Gopalganj news
Gopalganj news

गोपालगंज के बसडीला बाजार में एक युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ. आक्रोशितों ने शव के साथ आरोपी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. अपराधियों के हमले में कुल तीन युवक जख्मी हुए हैं.

गोपालगंज में हत्या के बाद बवाल

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को की गई एक युवक की हत्या मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. बसडीला बाजार स्थित आरोपी के घर के पास शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस मामले में 10 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 30-35 अज्ञात महिला/पुरुष पर आवेदन दिया गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की.

ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

गोपालगंज में युवक की हत्या के बाद हंगामा: देर रात से कैम्प कर रही पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशितों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था. इस दौरान पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. अनियंत्रित आक्रोशितों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्की लाठियां भांजी. हालात काबू से बाहर होने पर पुलिस को फायरिंग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है. पूरी घटना की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हैं.

पुलिस ने की फायरिंग: लाठीचार्ज के बाद कुछ देर के लिए स्थिति नियंत्रित हो सकी. लेकिन फिर हंगामा होने लगा. लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस की टीम को भी मौके से खदेड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर दी इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. फिलहाल इस घटना के बाद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात के आलावे थानों की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

गांव में पुलिस कर रही कैंप: साथ ही माइकिंग और ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपनी की जा रही है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. बता दें को शुक्रवार की देर शाम सब्जी खरीदने बाजार गए युवक अंकित कुमार की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. वहीं तीन अन्य युवकों को चाकू गोद कर घायल कर दिया था.

तीन युवक जख्मी: एक युवक इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी है और जिंदगी और मौत से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जूझ रहा है. इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों के माध्यम से शव का दाह संस्कार कराया जा रहा है. तीन ड्रोन कैमरे से इलाके पर नजर रखी जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों और पीड़ितों का कहना है कि पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

"पुलिस कैम्प कर रही है. कुछ लोगों को डिटेन किया गया है. कुछ ऐसी सूचना मिल रही है कि बाहर से कुछ लोगों को बुलाया गया है. हमारी अपील है कि बाहर के लोगों को अपने घरों में पनाह ना दें. अगर बाहरी लोग मिलते ही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी."- डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

"लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. आपसी भाईचारा कायम रखें. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. तीन चार युवकों की पहचान की गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पूरा मामला: दरअसल तीन दिन पूर्व हुए क्रिकेट खेलने के विवाद के बाद शुक्रवार की शाम एक युवक की गला दबाकर हत्या मामले में मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीणों ने शव के साथ हंगामा शुरू कर दिया. शव को कंधे पर लेकर शनिवार की सुबह बसडीला बाजार आक्रोशित लोग पहुंच गए और आरोपी के घर के बाहर हंगामा करने लगे. उसके घर के सामने शव को रख कर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई.

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर पत्थरबाजी की जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चटकाना शुरू कर दिया इसके बाद आक्रोशितो द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. बढ़ते आक्रोश को देख पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू कर लिया है.

"हम लोग पढ़कर आ रहे थे. कुछ लोगों ने हम पर हमला कर दिया. मेरे भाई को चाकू मार दिया गया. अंकित को भी मार दिया गया. पहले से विवाद चल रहा था. मामला सुलझने के बाद भी हमला किया गया. क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ था."- चंदन कुमार, घायल युवक

"मेरे लड़के को मार दिया गया. एक लड़का घायल है जिसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गला दबाकर अंकित की हत्या की गई है. पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर रही है."- मृतक के पिता

सात लोग गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. इस घटना में पीड़ित परिवार द्वारा प्राथमिकी में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसके तहत पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते मुरी मियां उर्फ़ मूटी मियां पिता स्व अदालत मियां, मुन्ना मियां उर्फ़ मो ० निजामुद्दीन पिता गफूर मियां, तारामुनी खातून पति रियाजुद्दीन मियां, अकबरी खातून पति नूर मुहम्मद सभी ग्राम बसडीला बाजार , थाना व जिला गोपालगंज के हैं वहीं अफरोज आलम, फिरोज आलम दोनों पिता - मकसूद आलम ग्राम - तमकुही रोड थाना - तमकुही जिला- कुशीनगर उतर प्रदेश, पिंटू प्रसाद पिता स्व भगवान प्रसाद ग्राम मुकेरी टोला थाना व जिला गोपालगंज कुल सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"CCTV फुटेज के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छपेमारी कर रही है. वहीं हिरासत में लिए गए एक अभियुक्त की संलिप्तता नहीं पाए जाने पर उसे रिहा कर दिया गया है. साथ ही विधि व्यवस्था सामान्य है. सतर्कता के लिए कुल 14 जगहों पर स्टेटिक डेपूटेशन और 2 बाइक पेट्रोलिंग की टीम, 4 वाहन पेट्रोलिंग की टीम से इलाके में कैम्प कराया जा रहा है. बसडीला गांव में शांति समिति की बैठक की जा रही है. गांव और आस पास के इलाके में फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया गया है."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

Last Updated :Jan 28, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.