ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: दिल्ली से पड़ोसी की हत्या करने गोपालगंज आए 2 बदमाश, पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा

author img

By

Published : May 5, 2023, 1:59 PM IST

बिहार के गोपालगंज में दो युवकों की गिरफ्तारी हुई. गोपालपुर थाना इलाके के डेरवा नहर पुल के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान लगाकर जांच पड़ताल कर रही थी. तभी एक अल्टो कार चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने कार की तलाशी में कई हथियार बरामद किये. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में दो बदमाशों को पकड़ा गया
गोपालगंज में दो बदमाशों को पकड़ा गया

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा(Two Accused With Weapons In Gopalganj) . गोपालपुर थाना इलाका अंतर्गत वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही अल्टो कार की तलाशी लेने लगी. तभी कार सवार दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन की जांच पड़ताल करते हुए पिस्तौल, कारतूस के साथ कई और हथियार बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने सुजीत हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हुई थी दो हत्या

दिल्ली से गांव जा रहा था युवक: इन युवकों की पहचान प्रकाश सिंह (पिता विनय सिंह) और चालक के बगल वाले सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास सिंह (उम्र 33 साल) पिता विनय सिंह दोनों भाई है. दोनों व्यक्ति और ऑल्टो से कार की तलाशी ली गयी. तब जाकर उनलोगों ने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र दिल्ली से लेकर पड़ोसी की हत्या करने के लिए जा रहा था.

कई हथियार के साथ मोबाइल बरामद: जांच पड़ताल में चालक प्रकाश सिंह की कमर से एक पुराना लोहे का चमकता हुआ लोडेड पिस्टल, मैगजीन सहित बरामद हुआ. इसके साथ ही एक अलग से लोडेड मैगजीन गाड़ी में मिला है. इसके साथ ही कुल 16 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और दो बड़ा चाकू बरामद हुआ. दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं साथ में बैठे विकास सिंह के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है.

"पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान अल्टो कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. ये दोनों किसी की हत्या करने के लिए दिल्ली से गोपालगंज अपने गांव लौट रहे थे. तभी छानबीन में इनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं". प्रांजल, एसडीपीओ

दो युवक गिरफ्तार: दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस चेकिंग देखकर कार चालक और उसके साथ कार में सवार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस बल ने कार चालक सहित दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.