ETV Bharat / state

Gopalganj News : डीपीओ स्थापना के खिलाफ शिक्षकों ने बुलंद की आवाज, शिक्षा विभाग परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 6:59 PM IST

गोपालगंज में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. डीपीओ स्थापना के खिलाफ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग परिसर में जमकर नारेबाजी की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाई. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में डीपीओ के खिलाफ प्रदर्शन
गोपालगंज में डीपीओ के खिलाफ प्रदर्शन

गोपालगंज में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना का विरोध किया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग परिसर में डीपीओ स्थापना के खिलाफ शिक्षक संघ के सदस्य और शिक्षक एकत्रित हुए. इस दौरान शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपनी मांगें रखी. इस दौरान शिक्षा विभाग परिसर में दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Niyamawali 2023: शिक्षक नियमावली के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, डीएम को सौंपा ज्ञापन

चरणबद्ध आंदोलन की धमकी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीपीओ स्थापना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने कहा कि डीपीओ स्थापना लगातार हमलोगों का शोषण कर रहे हैं. बिना किसी जांच के वेतन काटकर भेज रहे हैं. अगर हम लोगों से वार्ता कर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो यहां चरणबद्ध आंदोलन होगा.

आवास भत्ता में वसूली का आरोप : शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव छोटे लाल गुप्ता ने कहा कि " हमारी मांगों में एक आवास भत्ता का मामला भी है. नगर क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों को आवास का किराया भत्ता नहीं देते हैं. जिसको देते हैं, उससे 2000 रुपया वसूल लेते हैं. बहुत लोगों का आवेदन पड़ा हुआ है, लेकिन डीपीओ ने कोई निराकरण नहीं किया है". वहीं शिक्षक सतेंद्र कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक छह महीने और सालभर से परेशान हैं. डीपीओ स्थापना लगातार शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं.

"एचआर के नाम पर दो महीने का वेतन काटकर भेजा गया है. इसी के विरोध में हमलोग सैकड़े शिक्षक यहां एकत्रित हुए हैं. इनको सूचना मिली थी कि हमलोग मिलने आ रहे हैं तो डीपीओ साहब अपने कार्यालय से गायब हैं". - सतेंद्र कुमार, शिक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.