ETV Bharat / state

गोपालगंज: ट्रक ने साइकिल सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:30 AM IST

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं भाई गंभीर से घायल हो गया है.

ट्रक की ठोकर से मौत
ट्रक की ठोकर से मौत

गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहे भाई-बहन को कुचल दिया. इस घटना में बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोचिंग पढ़ने जा रहे थे भाई-बहन
जिले में तेज रफ्तार के कहर से आए दिन लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं. ताजा मामला उस वक्त का है जब नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव निवासी अनूप कुशवाहा की पुत्री रूमा कुमारी और पुत्र आयुष कुमार कोचिंग पढ़ने के लिए गोपालगंज आ रहे थे. इसी बीच बंजारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार भाई-बहन को कुचल दिया. जिससे बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल भाई को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पेश है रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई

लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने बंजारी मोड़ के पास सड़क जाम कर आवागमन प्रभावित कर दिया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी किया है. ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकलने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर सीओ और पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लोगों को समझाने-बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन काफी देर तक लोगों ने प्रशासन की एक न सुनी. जिसके बाद सदर सीओ विजय कुमार के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.

सरकारी सहायता के तौर पर मृतक के आश्रितों को चार लाख की राशि प्रदान की जाएगी. ट्रक ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. -विजय कुमार, सदर सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.