ETV Bharat / state

Prashant Kishor: 'चाचा-भतीजा पूरे बिहार को लूटकर अपना घर चला रहे हैं.. और मुझसे पूछते हैं पैसा कहां से आ रहा है'

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 10:19 PM IST

प्रशांत किशोर लगातार केन्द्र और राज्य सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को लूटकर अपना घर चला रहे हैं, वह हमसे फंडिंग पर सवाल पूछ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor
Prashant Kishor

प्रशांत किशोर

गोपालगंज : जन सुराज पदयात्रा (Prashant Kishor Jan Suraj) के दौरान गोपालगंज में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं, इतना मजबूती से लड़ रहे हैं तो जरूर भाजपा वाला पैसा दे रहा होगा. अगर हम मजबूती से नहीं लड़ते तो आप ही कहते आदमी तो बहुत होशियार हैं, लेकिन मजबूती से नहीं लड़ रहा है, तो कैसे वोट दें.

ये भी पढ़ें - Prashant Kishor On PMGKAY: 'PM गरीब कल्याण अन्न योजना में लूट, बिहार के हर जिले में अनाज माफिया'- प्रशांत किशोर

''कुछ लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आ रहा है? आपकी जो सरकार है चाचा-भतीजे की, बिहार जैसे गरीब राज्य में आधा-आधा इनके पास राज्य है, और इसी गरीब जनता, गरीब राज्य से लूट कर वो अपना काम चला रहे हैं. जबकि हमारे बनाए हुए एक दो नहीं अभी 6 राज्यों में सरकार है, जिनको बनने में हमने कंधा लगाया है. जिनको आगे वहां जीतना है तो हमारी मदद चाहिए. तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में वह लोग सरकार चला रहे हैं, जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है, खून पसीना बहाया है. क्या हमको सौ गाड़ी और दो टेंट लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा?''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

नीतीश कुमार ने तीन बार दिया धोखा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन तीन बार लोगों को ठगा है. सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागे. फिर उसके बाद हमने 2019 में दो एमपी के जदयू को 17 एमपी का सीट दिलवाया, भाजपा को बिना लड़े हुए 30 से घटाकर 17 कर दिया. उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे, पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा जब मोदी जी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी जी की हवा है, अभी रुकिए थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था. तीसरा धोखा CAA-NRC को लेकर किया. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं, और पार्लियामेंट में जाकर मोदी जी के पक्ष में यानी CAA-NRC के पक्ष में जाकर वोट कर दिए। जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप ही लोग बताएं अब नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें?

Last Updated : Feb 4, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.