ETV Bharat / state

गोपालगंज में CM नीतीश से फरियाद लगाने पहुंचे 3 जिलों के लोग, सुरक्षाकर्मियों ने नहीं दी मिलने की इजाजत

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 11:07 PM IST

गोपालगंज में CM नीतीश से फरियाद लगाने पहुंचे 3 जिलों के लोग
गोपालगंज में CM नीतीश से फरियाद लगाने पहुंचे 3 जिलों के लोग

समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के दूसरे दिन सीएम नीतीश गोपालगंज पहुंचे (CM Nitish In Gopalganj) में हैं. वहीं, इस दौरान फरियाद लेकर पहुंचे 3 जिलों के लोगों की मुख्यमंत्री मुलाकात नहीं हो पाई. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वे गोपालगंज में हैं. यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, इस दौरान मिंज स्टेडियम में पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने की चाहत रखने वाले फरियादियों को (People could Not Get Complaint From CM Nitish) मिलने की इजाजत नहीं मिल सकी.

इसे भी पढ़ें : समाज सुधार यात्रा: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- 'शराबकांड याद है न.. पियोगे तो मर जाओगे'

इस दौरान शहर के विभिन्न्न चौक चौराहों के अलावे शहर के एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस दौरान सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने वाले फरियादियों को सीएम के प्रोटोकॉल का हवाला देकर रोक दिया गया. जिससे ये फरियादी में मायूसी के साथ- साथ आक्रोश भी दिखा.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाज सुधार अभियान के तहत गोपालगंज में हैं. इस दौरान शहर के जगह जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. साथ ही शहर के एंट्री पॉइंट के अलावे चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई ताकि सीएम के आगमन के दौरान कोई चूक ना हो सके. अधिकारियों व कर्मचारियों की भागमभाग की स्थिति बनी रही. हर कोई अपने ड्यूटी पर तैनात था. चारों ओर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.

बता दें कि जिले के थावे निवासी बिहार एशोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी के जिला सचिव जितेंद्र शर्मा चार पन्नों के 46 सूत्री मांगों को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया गया. पुलिस कर्मियों ने उन्हें शहर के पोस्ट ऑफिस के पास रोक दिया. जितेंद्र ठाकुर अपने हाथों में 4 पन्नों का एक आवेदन लेकर पुलिस कर्मियों से मिन्नत करते हुए नजर आए लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्हें बैरिकेडिंग के पास ही रोक दिया.

वहीं, सीवान जिले के दरौंदा प्रखण्ड के हसनपुरा निवासी रत्नेश ठाकुर की मानें तो मुख्यमंत्री के आगमन का काफी पहले से ही इंतजार था. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज आएंगे तो उनसे मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे लेकिन उन्हे भी बंजारी मोड़ के पास रोक दिया गया. रत्नेश ठाकुर पेशे से सरकारी विद्यालय के शिक्षक है. उनका शिकायत थी कि शिक्षक नई नियोजन में काफी धांधली हुई है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.