ETV Bharat / state

क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी आज, इससे पहले पत्नी दिव्या संग थावे भवानी मंदिर में की पूजा अर्चना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 9:08 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो गयी. भारत ने 4-1 से मुकाबला जीता. इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया. सीरीज के बीच में ही 28 नवंबर को मुकेश कुमार की शादी हुई थी. दूसरे दिन मुकेश मैच खेलने के लिए रायपुर चले गये थे. अब जब सीरीज खत्म हुई तो मुकेश कुमार अपने गांव पहुंचे हैं. आज रिस्पेशन पार्टी है. लेकिन, इससे पहले मुकेश कुमार पत्नी के साथ थावे मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे. पढ़ें, विस्तार से.

भवानी मंदिर में की पूजा अर्चना
भवानी मंदिर में की पूजा अर्चना

मुकेश ने पत्नी के साथ भवानी मंदिर में की पूजा अर्चना .

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आज 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी है. उनके पैतृक गांव काकड़कुंड में रिसेप्शन पार्टी की जबरदस्ती तैयारी की गयी है. करीब 5 हजार लोगों के आने की संभावना है. मेहमानों के लिए विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. पूरे गांव को सजाया गया है. इससे पहले क्रिकेटर मुकेश अपनी पत्नी दिव्या के साथ मां थावे भवानी के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की.

पत्नी के साथ पूजा कीः 3 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के फाइनल मैच के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रविवार को अपने घर पहुंचे थे. सोमवार की शाम सबसे पहले मां थावे भवानी के दरबार पत्नी दिव्या के साथ पहुंचे. मौके पर मौजूद पंडितों वे मंत्रोच्चारण के पूजा कराया. मां के गर्भ गृह में दोनो दंपति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की. मंदिर की परिक्रमा करने के बाद उन्होंने पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. फिर घर काकड़कुंड के लिए रवाना हुए.

थावे मंदिर प्रांगण में मुकेश कुमार.
थावे मंदिर प्रांगण में मुकेश कुमार.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मांगी दुआः मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी क्रिकेट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मां थावे वाली से प्रार्थना किए. उन्होंने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे. मुकेश की पत्नी ने भी कहा कि वह थावे मंदिर में पूजा करके बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि थावे मंदिर एक आध्यात्मिक और पौराणिक मंदिर है. यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. शादी के बाद पहली बार थावे मंदिर में पूजा करने के लिए आई हैं.

पत्नी दिव्या के साथ मुकेश कुमार.
पत्नी दिव्या के साथ मुकेश कुमार.

28 नवंबर को हुई है शादीः बता दें कि 28 नवंबर को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की शादी छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या के साथ हुई थी. सीरीज के बीच से ही ब्रेक लेकर शादी की थी. मुकेश के करीबी मित्रों के अनुसार यह एक प्रेम विवाह है. करीब चार साल तक मुकेश ने दिव्या के साथ डेट की. एक कार्यक्रम में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. दिव्या, मुकेश कुमार के चचेरे भाई की साली है.

इसे भी पढ़ें- शादी होते ही क्रिकेटर मुकेश कुमार को बड़ा तोहफा, टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयनित होने पर परिवार में हर्ष

इसे भी पढ़ें- Cricketer Mukesh Kumar: क्रिकेटर मुकेश कुमार गोपालगंज में भव्य स्वागत, बोले- मुझे कुछ नया करना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.