ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैठक का आयोजन, लक्षण और प्राथमिक उपचार की दी गई जानकारी

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:08 AM IST

बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी ने बताया कि चाइना के समुद्री इलाके से फैली यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी पहचान कर पाना आसान नहीं होता है. इसमें भी साधारण इन्फ्लूएंजा जैसे ही लक्षण होते हैं. सर्दी, सर दर्द और बुखार से इसकी शुरुआत होती है.

gopalganj
gopalganj

गोपालगंजः बिहार के सीतामढ़ी में कोरोना वायरस का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इसी क्रम में गोपालगंज के हथुआ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें बीमारी की पहचान और प्राथमिक उपचार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई.

इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण
बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी एन चौधरी ने बताया कि चाइना के समुद्री इलाके से फैली यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी पहचान कर पाना आसान नहीं होता है. इसमें भी साधारण इन्फ्लूएंजा जैसे ही लक्षण होते हैं. सर्दी, सर दर्द और बुखार से इसकी शुरुआत होती है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बैठक का आयोजन

किडनी को करती है इफेक्ट
डॉ. बी एन चौधरी ने बताया कि यह बीमारी सीधे किडनी को इफेक्ट करता है. अभी इसकी जांच की व्यवस्था जिला स्तर पर नहीं हो पाई है. इसलिए हम लोग ब्लड सैंपल को पटना के पीएमसीएच में भेजकर 24 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट मंगवाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

gopalganj
बैठक में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी

20 देश कोरोना के निशाने पर
कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. बहुत ही कम समय में इस वायरस ने पूरी दुनिया के करीब 20 देशों को अपना निशाना बना लिया है. इसके मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन अभी तक इसका कोई कारगर इलाज या वैक्सीन नहीं बन पाया है.

Intro:कोरोना वायरस आज दुनियाभर के वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों के लिए चुनौती का विषय बनता जा रहा है ।वहीं भारत में इसके मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं जबकि बिहार के सीतामढ़ी में एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है ।आज गोपालगंज जिले के हथुआ चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों संघ एक महत्वपूर्ण बैठक कर इस बीमारी की पहचान एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत भी दी।Body:कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है । बहुत ही कम समय में इस वायरस ने पूरी दुनिया के करीब 20 देशों को अपना निशाना बना लिया है तथा लगातार इसके मरीजों में वृद्धि हो रही है जिसका अभी तक कोई कारगर इलाज या वैक्सीन नहीं बन पाया है । वहीं विशेषज्ञ अब यह आशंका जताने लगे हैं कि यह बीमारी कहीं वैश्विक महामारी का रूप ना ले ले । भारत में भी इसके मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है ।इसी को लेकर आज गोपालगंज जिले के हथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी एन चौधरी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक कर इस बीमारी के प्राथमिक लक्षण एवं इसके बचाव पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाइना के समुद्री इलाके से फैली यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है इसका पहचान कर पाना आसान नहीं होता है । साधारण इन्फ्लूएंजा जैसा ही इस बीमारी का लक्षण होता है जिसमें सर्दी सर दर्द एवं बुखार से शुरुआत होती है यह बीमारी सीधे किडनी को इफेक्ट करता है। । अभी इसकी जांच की व्यवस्था जिला स्तर पर नहीं हो पाई है इसलिए हम लोग ब्लड के सैंपल को पटना पीएमसीएच में भेजकर 24 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट मंगवाने की व्यवस्था कर रहे हैं।

बाईट --- डॉ बी एन चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी हथुआ।Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.