ETV Bharat / state

बेटे को बंधक बनाकर मां से सामूहिक दुष्कर्म! जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:20 PM IST

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में बेटे को बंधक बनाकर मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने पड़ोसियों पर बेटे को बंधक बनाकर उसके सामने मां से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें- सारण में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही 4 युवकों पर आरोप

पूर्व के विवाद को लेकर घटी घटना
पीड़िता के पति ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोसी जबरन मेरे घर में घुस गए और मारपीट की. इस मारपीट की घटना के बाद मां और बेटे को घर से खींचकर आरोपी अपने साथ ले गए. इसके बाद बेटे को बंधक बनाकर उसकी मां के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया.

इसकी शिकायत जब नगर थाने में की तब एफआईआर को बदल कर दूसरा एफआईआर लिखने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. जिसमे दुष्कर्म की घटना को नहीं लिखने दिया गया. मजबूरन दुष्कर्म की घटना का जिक्र किये बगैर ही आवेदन दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप

जांच में जुटी पुलिस
महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा मंटू रजक से बात की गई तो उसने ऑफ कैमरा बताया कि महिला ने जो आवेदन दिया है. उसी के आधार पर छानबीन की जा रही है.

घटना के दिन महिला के घर जाकर मामले की तकीकात की गई थी. आवेदक और आरोपियों के बीच पहले से ही फेसबुक पर कॉमेंट लिखने को लेकर विवाद चल रहा था. दुष्कर्म के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.