ETV Bharat / state

गोपालगंज: घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:35 PM IST

अपराधियों ने आधी रात को उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह जब घरवाले जागे तो दीपू को मृत देख चिल्लाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

आधी रात को युवक की गला रेत कर हत्या

गोपालगंज: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को भोरे थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में एक युवक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी.

आधी रात को गला रेतकर हत्या
मृतक 17 साल का दीपू गुप्ता बताया जा रहा है. उसके परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम दीपू बाजार से बाइक बनवाकर अपने दोस्तों के साथ खाना खाया, सभी दोस्त अपने-अपने घर सोने चले गए. युवक भी अपनी झोपड़ी में जाकर सो गया. जिसके बाद अपराधियों ने आधी रात को उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह जब घरवाले जागे तो दीपू को मृत देख चिल्लाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

gopalganj crime news
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आधी रात को युवक की गला रेत कर हत्या

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले बेखौफ अपराधियों ने सिधवलिया के थाना प्रभारी पर जमीनी विवाद सुलझाने के दौरान जानलेवा हमला किया. इस मामले को एक दिन भी नहीं बीता और अपराधियों ने एक और हत्या को अंजाम दिया.

Intro:गोपालगंज जिले के भोरे थाना अंतर्गत कोरिया गांव में आज एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई घटना के बारे में बताया जाता है कि ब्लिस्टर गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र दीपू गुप्ता कल शाम बाजार से बाइक बनवा कर अपने घर आया तथा दोस्तों साथ खाना बनाकर खाया उसके बाद सभी अपने-अपने घर सोने चले गए वह भी अपनी झोपड़ी में जाकर सो गया जिसके बाद आधी रात को उसकी गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी सुबह जब घरवाले जागे तो गला कटा उसका शव बिस्तर पर देख चिल्लाने लगे जिसके बाद पड़ोसी आए और इस तरह से हुई निर्मम हत्या को देख सभी सकते में आ गए मौके पर पहुंची भोरे थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है तथा छानबीन शुरू कर दी हैBody:गोपालगंज जिले में हत्याओं का दौर आज भी जारी है जिले में भले ही जिला के जिला अधिकारी बदल गए पुलिस के कप्तान भी बदल गया पर अपराधियों का हौसला आज भी वही के वही है तथा अपराधी वारदात की अंजाम से तनिक भी नहीं डर रहे हैं अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि सिधवलिया के थाना प्रभारी पर जमीनी विवाद सुलझाने के दरमियान जानलेवा हमला होता है तथा उसके बाद जिले के भोरे थाना अंतर्गत कोरिया गांव में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी जाती है बेशक पुलिस ने दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई कर कुछ गिरफ्तारी भी की है । परंतु अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला है भोरे थाना अंतर्गत कोरिया गांव की घटना के बारे में बताया जाता है कि बलीस्टर गुप्ता का पुत्र दीपू गुप्ता रात्रि करीब 8:00 बजे बाइक बनवा कर अपने घर आया तथा उसके बाद वह अपने चार दोस्तों के साथ खाना बनाकर खाया उसके बाद झोपड़ी में सो गया सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो दीपू का गला रेता देख घरवाले सकते में पड़ गए तथा सभी चिल्लाने लगे तभी आसपास के घरों से लोग आए और दीपू की उसके ही बिस्तर पर गला रेतकर हत्या देख सभी भोजक रहोगे किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इस तरह से अपराधियों ने उसकी गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी है उसके मां का रो-रोकर बुरा हाल है कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है तथा सभी इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिया है सूत्रों की मानें तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है

बाईट-- श्रीमती देवी मृत युवक की माँConclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.