ETV Bharat / state

किशनगंज में लॉक डाउन का नहीं दिखा असर, प्रशासन ने घूम-घूमकर बंद करवाई दुकानें

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:43 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन जिले के लोग इससे बेपरवाह दिखे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों और रास्ते पर चलने वाले वाहनों को बंद करवाया

किशनगंज
किशनगंज

किशनगंज: कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने सूबे में लॉक डाउन कर दिया है. लेकिन, किशनगंज में इसका असर देखने को नहीं मिला. जिले में आम दिनों की तरह ही सुबह से ही सभी दुकानें खुली रही और सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती रही. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए सभी दुकानों को बंद करवाया.

किशनगंज
प्रशासन ने घुम-घुमकर करवाया दुकान बंद

बता दें कि किशनगंज मे लॉक डाउन का असर नहीं होने पर प्रशासन ने सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की धर पकड़ चालू की. इस मौके पर किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि अभी प्रशासन सभी लोगों से आग्रह कर रहा है कि वो इस लॉक डाउन का समर्थन करें. ये जनता की सुरक्षा के लिए ही किया गया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ जरूरत की दुकानें जैसे- दवा दुकान, सब्जी का बाजार, दूध की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, हॉस्पिटल जाने के लिए एंबुलेंस और मीडिया के वाहनों को ही चलने की इजाजत है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों के बीच फैली है अफवाह
इसके अलावा बता दें कि रविवार को लगाए गए जनता कर्फ्यू के कारण जो दुकानें बंद रही, वो सोमवार की सुबह खुली तो सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के कारण सामान नहीं मिलने की अफवाह फैल गई.

पेश है रिपोर्ट

जरूरती सामानों की दुकानें रहेंगी खुली
बाजार में उमड़ी भीड़ को लेकर सब्जी के दुकानदार ने बताया कि बाजार में भीड़ ज्यादा है. क्योंकि, लोगों के बीच अफवाह फैली हुई है कि शायद सब्जी और जरूरत के सामान नहीं मिलेंगे. लेकिन, ऐसी कोई बात नहीं है. बाजार में जरूरती सामानों की दुकानें खुली रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.