ETV Bharat / state

गोपालगंज में एक दिवसीय विधिक सेवा कैंप आयोजित, लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 8:38 PM IST

गोपालगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन की ओर से एक दिवसीय विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया गया. यहां विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सेवा कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई.

गोपालगंज में विधिक सेवा कैंप
गोपालगंज में विधिक सेवा कैंप

गोपालगंज में विधिक सेवा कैंप

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शहर के अंबेडकर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त समन्वय से संविधान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सर्वेंद्र प्रताप सिंह, जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमोद कुमार महथा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

पदाधिकारियों ने किया स्टॉल का निरीक्षण : कार्यक्रम की सफलता के लिए उद्घाटन के बाद विभिन्न विभागों की ओर से लगे स्टालों पर जन समस्याओं से संबंधित सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई. मौजूद पदाधिकारियों ने सभी स्टालों पर घूम-घूम कर एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही पूछताछ की गई एवं योजनाओं की जानकारी ली गई. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लगे स्टाॅल पर समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सहायता की जानकारी दी गई. इससे संबंधित आवेदन भी संबंधितों से प्राप्त किए गए.

छह बच्चों को पीएम केयर की तरफ से मिली राशि : जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से लगाए गए स्टॉल पर कल 6 बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत दस लाख रुपए मैच्योरिटी राशि देने संबंधी प्रक्रिया की गई. साथ ही पांच बच्चों को परवरिश योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह राशि देने के लिए प्रस्तावित किया गया. इसके साथ ही दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया.

स्टॉल का निरीक्षण करते अधिकारी
स्टॉल का निरीक्षण करते अधिकारी

"विधिक सेवा कैंप का आयोजन उन लोगों के लिए है, जो विभिन्न प्लेटफार्म पर आवेदन देते हैं और जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है. वो यहां आकर जानकारी प्राप्त कर फिर से विभिन्न प्लेटफार्म पर आवेदन कर सकते हैं." - डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

दिव्यांग लाभार्थियों को मिला श्रवण यंत्र : सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर कुल तीन श्रवण दिव्यांग लाभार्थियों को श्रवण यंत्र वितरित किया गया. वहीं तीन दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड साइकिल प्रदान किया गया. जीविका की ओर से तीन लाभार्थियों को पीएमएफएमई सीड कैपिटल के माध्यम से फंड स्वीकृत की गई. साथ ही अपना स्टॉल लगाकर जन औषधि दवाएं न्यूनतम मूल्य पर लाभुकों को प्रदान की गई.

"डीएलएसए और जिला प्रशासन का इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग रहा है. सरकार की जितनी भी लाभकारी योजना है, उसकी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और उसका लाभ देना और उसके प्रति जागरूक करना यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है."- सर्वेंद्र प्रताप सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश

आम लोगों को किया गया जागरूक : पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए स्लॉट में उपस्थित आम जनों को आवश्यक कानूनी बातें बताई गई. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर कुल 14 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. श्रम संसाधन विभाग के स्टॉल पर उपस्थित आम जनों को उनके विभाग में संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा जिला कल्याण विभाग, महिला हेल्पलाइन और अन्य विभागों की ओर से भी अस्टाल लगाए गए और संचालित होनेवाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

"विधिक सेवा कैंप में लोगों को महिला डेस्क, डायल 112 की पहल, साइबर थाना और साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए, इन सब चीजों की जानकारी दी गई." -स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें : Sheohar News: विधिक सेवा प्राधिकार ने 8 हजार पक्षकारों को भेजा नोटिस, 1 फरवरी को लगेगी लोक अदालत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.