ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों मछलियों की हुई मौत, देखें VIDEO

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:17 PM IST

गोपालगंज में असामाजिक तत्वों ने पोखरे में जहर डाल (Put Poison In Pond In Gopalganj) दिया. जिससे तालाब में पल रही लाखों मछलियों की मौत हो गई. मछली पालकों के अनुसार उनका सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक तालाब में सात लाख मछलियों की मौत (Lakhs Of Fish Died In Gopalganj) हो गई. थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे उसमें पल रही करीब 7 लाख की मछलियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रापुर गांव निवासी रामाकांत राम के बेटे विशाल कुमार गांव के पास ही मछली का व्यवसाय करते थे. मछली के व्यवसाय के लिए अपने पोखरे में मछली पाले थे. जिसको गांव के ही कुछ लोग दुश्मनी से तालाब में जहर देकर मछलियों को मार डाला.

ये भी पढ़ें- रोहतासः मछलियों को दाना देने के दौरान फिसलकर तालाब में गिरा, हुई मौत

गोपालगंज में लाख मछलियों की मौत : बताया जा रहा है कि मंगलवार यानी 9 अगस्त की सुबह अज्ञात बदमाशों ने उनके पोखरे में जहर डाल दिया. जहर डालने के बाद पोखरे में पल रही सभी मछलियां मरने लगीं. इसकी जानकारी होने पर मछली पालक विशाल कुमार ने तुरंत पोखरा पर पहुंचकर मछलियों को देखा. तालाब में मृत अवस्था में पड़ी मछलियों को देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

'डेढ़ बीघा में पोखरे की खुदाई कर के ढाई लाख रुपए का मछली का बच्चा तालाब में डाला गया. पिछले 6 माह से मछली को पाला जा रहा था, जिसमें 4 लाख का दाना खिला दिया. जब उसे निकाल कर बेचने का समय आया तब हमारे दुश्मनों ने तालाब में जहर देकर सभी मछलियों को मार दिया. करीब सात लाख का नुकसान हुआ है.' - अमित कुमार, मछली पालक

'लोगों ने तालाब में जहर डाल दिया है, सात-आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हमलोग चाह रहे हैं कि जिसने मछलियों को मारा है, उसके ऊपर केस करें ताकि ये लोग फिर ऐसा काम नहीं करें. हमारा सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.' - रामाकांत राम, मछली पालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.