ETV Bharat / state

गोपालगंज में स्वर्ण काराबोरी से लूट मामले का खुलासा, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:00 AM IST

गोपालगंज के उचकागांव थाना इलाके से पुलिस ( Criminal Arrested With Weapon ) ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल स्वर्ण कारोबारी से लूट मामले में गुप्त सूचना के आधार पुलिस की छापेमारी के दौरान अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. आगे पढ़िए पूरी खबर...

लूटपाट मामले का आरोपी गिरफ्तार
लूटपाट मामले का आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से (Jewellery Merchant Robbery Case) स्वर्ण कारोबारी से लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हथियार (Criminal Arrested With Weapon) के साथ गिरफ्तार किया है. मामला 29 नवंबर की है, जहां अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से जेवरात की लूट हुई थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली संदिग्ध मौत मामला: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से की मुलाकात, दिया इंसाफ का भरोसा

बता दें कि जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन NH-527 के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा, गोली और चोरी की बाइक बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दरअसल, उचकागांव थाना प्रभारी अब्दुल मजीद ने बताया को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने वाला बदमाश वृंदावन के NH-527 स्थित यात्री शेड के पास खड़ा है. पुलिस ने प्राप्त सूचना के निशानदेही पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने जा रही थी, तभी पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में दिखी पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड की हनक, साइड नहीं देने पर बाइक सवार को पीटा

वहीं, गिरफ्तार बदमाश मिरगंज निवासी बिजली राम का पुत्र अजय कुमार राम बताया जाता है. आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, 6 गोली, एक चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर जेल भेज दिया है, वहीं उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

बतां दे कि गिरफ्तार आरोपी ने 29 नंबर को अमृतसर के सोना व्यवसायी से जेवरात की लूट की थी. गिरफ्तार आरोपी ने अपने तीन सहयोगियों के बारे में पुलिस को जानकारी दिया है, जिसके निशानदेही पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.