ETV Bharat / state

Gopalganj Road accident : जीप की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े छात्र की मौत, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 5:36 PM IST

चारपहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक 18 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही युवक ने स्नातक में नामांकन करवाया था. पढ़ें, विस्तार से.

Gopalganj Road accident
Gopalganj Road accident.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 27 पर अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित वृत्ति टोला गांव के रामनाथ प्रसाद का पुत्र अंकित कुमार उर्फ रॉकी था. वह अपने मामा के घर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बसौनापुर गांव में बचपन से ही रहता था. अंकित मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम

कैसे हुआ हादसा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र कुचायकोट में बुधवार को कोचिंग करने के लिए गया था. कोचिंग करने के बाद वापस अपने मामा के घर जाने के लिए बथनाकुट्टी के समीप सड़क किनारे खड़ा था. इस बीच एक जीप अन्य वाहनों को ओवरटेक करता आ रहा था. ओवरटेक करने के दौरान जीप ने छात्र को कुचल दिया. छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपाः घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. हादसे की सूचना लोगों ने कुचायकोट थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. यहां से वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.


काफी होनहार था अंकितः सड़क दुर्घटना में जिस छात्र की मौत हुई है, वह काफी होनहार व मिलनसार था. उसके मामा ने बताया कि वह पढ़ाई में तेज था. मन लगाकर पढ़ाई करता था. एक दिन पहले ही उसका स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन हुआ था. अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत के बाद परिजन बेहाल है. शव दरवाजे पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.