ETV Bharat / state

Jan Suraj Yatra : प्रशांत किशोर की चुनौती...'तो आपका जूता सिर पर लेकर चलूंगा'

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:12 PM IST

प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) के तहत बिहार के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं. जन सुराज पदयात्रा के 107 वें दिन प्रशान्त किशोर गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी टेंगराही पंचायत स्थित बुनियादी विद्यालय में पदयात्रा के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Jan Suraj Yatra in Gopalganj) जिले के काशी टेंगराही पंचायत स्थित बुनियादी विद्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक की हो तो मैं आपका जूता सिर पर लेकर घूमूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में सांसदों को वोट नहीं मोदी जी को वोट पड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Jan Suraj Yatra : बोले प्रशांत किशोर- 'आज तक मैंने जिसका भी हाथ पकड़ा उसे कभी हारने नहीं दिया'

प्रशांत किशोर बोले.
प्रशांत किशोर बोले.

नीतीश क्यों गये महागठबंधन मेंः प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मार्च 2022 में मुझसे दिल्ली में मिले थे. उनसे लंबी बातचीत हुई थी. नीतीश कुमार महागठबंधन में इसलिए शामिल हुए हैं, क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं डर है कि 2024 में लोकसभा चुनाव भाजपा जीत कर आती है तो सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री को बदलेगी. इसी डर के कारण नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ चले गए. उन्हें RJD से कोई प्रेम नहीं है.

RJD और JDU पर तंजः नीतीश कुमार का भाजपा में जाने का रास्ता खुला रहे इस कारण से नीतीश कुमार ने हरिवंश नारायण को राज्यसभा का उपसभापति बना कर एक खिड़की खोल रखी है. उन्होंने RJD और JDU पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों का जन्म ही एक दूसरे का विरोध करने के लिए हुआ है. विचारधारा के आधार पर, व्यवहार के आधार पर, कार्यक्रमों के आधार पर इनके विचारों का नहीं मिलना स्वभाविक है. सवाल यह होना चाहिए की इतने विरोधाभास के बावजूद ये दोनों दल कितने दिन तक साथ में बने रहते हैं?

इसे भी पढ़ेंः 'आप लोकतंत्र के राजा हैं, नेताओं ने आपको भिखारी बना दिया है' : प्रशांत किशोर

शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरे उस पर ध्यान देंः प्रशांत किशोर ने कहा कि 7 दलों के महागठबंधन के साथ सरकार चलाना अलग बात है और 7 दलों के महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना अलग बात है. चुनाव से पहले इनका अलग होना तय है. इसके अलावे उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरिमानस पर किये दिए गए विवादित बयान पर कहा कि राजद के लोगों को या चंद्रशेखर को शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरे उसपर ध्यान देना चाहिए ना कि समाज को बांटने के लिए.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.