यूपी और राजस्थान तक जुड़े हैं गोपालगंज में 3 करोड़ कैश बरामदगी के तार, जांच का बढ़ा दायरा

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 2:55 PM IST

3 करोड़ नकद बरामदगी
3 करोड़ नकद बरामदगी ()

बिहार के गोपालगंज में पकड़े गए 3 करोड़ नकद रुपये (3 Crore Seized In Gopalganj) मामले की जांच अब यूपी और राजस्थान तक पहुंच गई है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जो मामले की जांच में जुटी है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पिछले 23 दिनों में करीब तीन करोड़ रुपये नकद पकड़े जाने के बाद पुलिस अब इसकी तहकीकात कई एंगल से कर रही है. नकद को लेकर गोपालगंज की पुलिस की जांच का दायरा बिहार के अलावे दो अन्य राज्यों (Gopalganj Cash Recovery Case Investigation In UP Rajasthan) तक जा पहुंचा है. इसके अलावा आयकर विभाग भी इन रुपयों को लेकर जांच कर रहा है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार (SP Anand Kumar) ने इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बना दी है, जो मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में कार से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद, लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे थे पैसे

दरअसल, गोपालगंज पुलिस उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस शराब तस्करों की टोह में लगातार तलाशी अभियान चलाती रही है. पिछले रविवार को भी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी कि कुचायकोट थाना पुलिस ने एक कार से साढ़े तीन करोड़ रुपये बरामद किए. कैश के साथ पकड़े गए दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया. दोनों युवक मुकेश और राकेश बीकानेर के बताए गए. ये सभी रुपये कार में खुफिया रूप से बनाए गए तहखाने में रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें: पटना में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, 3 कार्टन शराब भी जब्त

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि यह रकम लखनऊ से चली थी और इसको बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लेकर जाना था. सूत्र बताते हैं कि टेरर फंडिग, हवाला कारोबार और टैक्स चोरी इन तीनों बिंदुओं से जोड़कर जांच की जा रही है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कहते हैं कि बिहार के अलावा तीन अन्य राज्यों में भी जांच का दायरा बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

बता दें कि इससे पहले छह मार्च को फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर में भी तलाशी के दौरान एक कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 1,49,50,000 रुपये नकद बरामद किए गए थे. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले की भी जांच चल रही है. पुलिस लगातार बड़ी रकम मिलने के बाद सतर्क भी है. सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.