ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक में डेंजर जोन से नीचे बह रहा पानी, फिर दहशत में हैं लोग...जानिये क्या है कारण

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:16 PM IST

गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित माना जाता है. जिसको देखते हुए जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा पूर्व से ही बांध की मजबूती को लेकर कई तरह की तैयारियां कर रखी है. वहीं दियरावासी बांध की मजबूती के लिए कराए गए कार्य से खुश नहीं दिख रहे हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

गोपालगंज
गोपालगंज

गंडक का जलस्तर बढ़ रहा है.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. बाल्मिकीनगर बराज से 1 लाख 10 हजार 8 सौ क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज होने से यह वृद्धि हो रही है. हालांकि अभी 90 हजार 6 सौ क्यूसेक पानी गंडक नदी में बह रहा है. राहत की बात है की अभी नदी का का जलस्तर डेंजर जोन से 65 सेंटीमीटर नीचे पानी बह रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: 'नेपाल में डैम बनेगा तो बिहार होगा बाढ़ मुक्त'.. बाढ़ पूर्व बांध का निरीक्षण करने पहुंचे संजय झा

बाढ़ की आशंकाः हालांकि अभी बाढ़ की विभीषिका से लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, स्थानीय लोगो में बांध की मजबूती के लिए कराए गए कार्य से नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बांध की मजबूती के लिए किए गए कार्य को नाकाफी बताते हुए नाराजगी जाहिर की है. दियारावासियों का कहना है कि बांध की मजबूती में जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए कार्य संतोषप्रद नहीं है. जिस स्थान पर स्टर्ड का निर्माण होना चाहिए वहां निर्माण नहीं कराया गया है.

"इस साल भी एप्रोन का इंस्टॉलेशन कार्य हुआ है. डाउनस्ट्रीम में भी 1 रन बनाया गया है. फिलहाल इस पानी से बांध पर कोई दबाव नहीं है. अगर दबाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो फ्लड फाइटिंग का मेटेरियल रखा हुआ है, जिसे रिस्टोर किया जाएगा"- मनोज कुमार, जल संसाधन विभाग के जेई

स्टर्ड कमजोर हो गयाः स्थानीय सुरेश प्रसाद ने बताया कि बांध के किनारे बसी बस्ती के समीप स्टर्ड का निर्माण कराना चाहिए ताकि किसी तरह बांध पर दबाव ना हो सके. साथ ही मेंहदिया गांव के पास पतहरा छलकी के पास पूर्व के बने स्टर्ड कमजोर हो गया है उसकी भी मरम्मत नहीं कराई गई है. इस संदर्भ में जल संसाधन विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया की बांध पूरी तरह से मजबूत है. जिस जगह पर स्टर्ड नहीं है वहा पूर्व में ही गैबिन एपरन और बोल्डर एपरन का निर्माण कराया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.