ETV Bharat / state

गोपालगंज: प्रतिबंधित कफ सिरप और शराब के साथ 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:24 PM IST

गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. साथ ही प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी पर भी रोक लगाया है.

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर

गोपालगंज: जिले के उत्पाद विभाग की टीम होली को लेकर काफी चुस्त और दुरुस्त है. पूर्ण शराबबंदी कानून को पालन करने के लिए बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच तेज कर दी गई है. इसको लेकर गुरुवार को चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को रोका. जांच के दौरान ट्रक में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सिवान के दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक स्कॉर्पियों पर लदे 30 कार्टून शराब बरामद किया गया है.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्टँ

प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बल्थरी चेक पोस्ट पर होली को लेकर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान पंजाब से सिल्लीगुड़ी जा रही एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. ट्रक की जब तालाशी ली गई तब ट्रक पर लदे कोल्डड्रिंक के नीचे छिपा कर ले जा रहे 20 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आगरा निवासी दो तस्कर राम यादव और राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया.

30 कॉर्टून शराब बरामद
वहीं, एक अन्य एक स्कॉर्पियो की जब तालाशी ली गई तब स्कॉर्पियो में लदे 30 कॉर्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सभी तस्कर सिवान जिले के निवासी बताए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.