Horror Killing Case: गोपालगंज में हैवान बना पिता, भाईयों संग मिलकर काटा 'लाडली' का गला

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 3:55 PM IST

Gopalganj Horror Killing Case

गोपालगंज में दिल दहला देने वाला मामला (Gopalganj Crime News) सामने आया है. जहां एक लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसकी ये इच्छा परिवार वालों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने अपनी इकलौती बेटी की गला रेतकर हत्या (Gopalganj Horror Killing Case) कर दी. युवती के पिता और चाचा पर हत्या का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार को गोपालगंज में हॉरर किलिंग (Horror Killing in Gopalganj) का मामला सामने आया है. शराब के नशे में लड़की के पिता और उसके चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर जघन्य तरीके से गला रेतकर युवती की हत्या कर दी. वारदात के बाद घर के पास खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना गोपालगंज जिले का नगर थाना क्षेत्र (Nagar Thana Area) के कोटवा गांव की है. मृतक युवती 19 वर्षीय किरण कुमारी बताई जा रही है, जो कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री थी.

ये भी पढ़ें- इंटरकास्ट मैरिज करने पर बाप ने बेटी-दामाद को जलाया

प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती: वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस हत्या के पीछे हॉरर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक युवती की मां कलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम कहीं और करना चाहते थे, लेकिन युवती मशानथाना गांव निवासी किसी और युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों को वह लड़का पसंद नहीं था.

''मेरा पति इंद्रदेव राम हमेशा शराब पीकर घर आता था और बेटी इसका विरोध करती थी. रविवार की रात में किरण के पिता, उसके चाचा और बड़े पापा शराब के नशे में घर पहुंचे और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. विरोध करने पर किरण की मां कलावती देवी को भी घायल कर दिया गया.''- कलावती देवी, मृतका की मां

खेत में मिला युवती का शव: सोमवार की सुबह वारदात की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो शव खेत में मिला, जबकि तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही. एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मौके पर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई.

''हत्या क्यों की गई, आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हो गया है. पुलिस के अनुसंधान के क्रम में सभी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं. अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे. लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और उसके घरवाले किसी और से शादी करना चाहते थे, इसी विवाद में युवती की हत्या की गई है.''- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

इकलौती बेटी की गला रेतकर हत्या: मृतक किरण की मां कलावती की माने तो उसका पति हैवान है और हैवानियत की सारी हदें पार कर अपनी इकलौती बेटी को धारदार हथियार से गला रेत दिया. उसने बताया शनिवार की शाम 7 बजे मृतक युवती के पिता इंद्रदेव राम, चाचा अमर राम और बड़े पापा रामाज्ञा राम मिलकर पहले शराब का सेवन किया. इसके बाद घर में बैठी किरण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद किरण चिल्लाते हुए भागने लगी. इस दौरान किरण का चाचा और बड़े पिता ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और गर्दन काट दी गई. इसके पहले किरण अपनी जान की भीख मांगती रही, लेकिन चाचा और पिता को अपने बेटी पर तरस नहीं आया.

हैवान बना पिता: अपने लोक लाज और शान शौकत के आगे उन्होंने 19 वर्षीय किरण का गला रेत दिया. इस दौरान किरण जान बचाने के लिए घर से जख्मी हालत में भाग निकली. बावजूद बेरहम परिजनों को उस पर रहम नहीं आई और उसका पीछा करते रहे, लेकिन जिंदगी की जंग वह हार गई. इसके बाद उसकी हत्या कर शव खेत में छिपा दिया. इधर, किरण की मां अपनी बेटी के लिए आरोपियों से भिड़ गई, जिसके बाद उसके साथ भी मारपीट की गई.

इसके बावजूद वो अपनी बेटी के बारे में लगातार पूछती रही और उसकी तलाश करती रही. सुबह होते ही अन्य लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया. तब जाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. फिलहाल, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. मृत युवती मां बाप की एकलौती बेटी थी. वहीं, एक भाई रामदयाल पुणे में रहकर मजदूरी करता है. किरण की मुलाकात दो महीने पहले ही मसान थाना गांव निवासी शर्मा राम से हुई थी. शर्मा राम की बहन और किरण सहेली थी, जिसके कारण प्रेमी शर्मा राम से किरण प्रेम करने लगी थी, जो उसके परिजनों को नागवार गुजरा.


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर डबल मर्डर, एक की हत्या के बाद दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 7, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.