ETV Bharat / state

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान, Nh 27 के चौड़ीकरण के लिए दुकानों पर चला बुलडोजर

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:56 PM IST

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal campaign in Gopalganj) चलाया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने बुलडोजर की सहायता ली है. जिससे सड़क चौड़ीकरण के काम में कोई असुविधा न हो. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में सड़क चौड़ीकरण
गोपालगंज में सड़क चौड़ीकरण

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एनएच 27 पर चौड़ीकरण काम जारी (Widening Work Continues on NH 27 in Gopalganj) है. सदर प्रखंड के किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए झोपड़ीनुमा दुकान लगाने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. नगर इंस्पेक्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार (BDO Sanjeev Kumar) और अंचलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. वहीं प्रशासन की कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी मच गई.


ये भी पढे़ं- पटना: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया सड़क जाम

एनएच 27 पर अतिक्रमण का सफाया: दरअसल जिले के एनएच 27 पर चौड़ीकरण के काम में लोगों के द्वारा किए गए जमीन के अतिक्रमण से खासा परेशानी हो रही थी. इसी कारण जिला प्रशासन ने सड़क किनारे झोपड़ीनुमा छोटे मोटे दुकानों, ठेले खोमचे वाले को अपना सामान हटाने का निर्देश पहले ही दे दिया था. जबकि लोगों ने पुलिस की बात को अनसुना कर जबरदस्ती वहां पर अपने दुकान सजाने लगे. जिसके बाद पुलिस ने वहां से अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर इंस्पेक्टर, बीडीओ और अंचलाधिकारी की मौजुदगी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया. हालांकि जानकारी यह भी मिली है कि फोरलेन निर्माण में बाधा पहुंचा रहे कई भवनों पर भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया.

चौड़ीकरण के बाद एलिवेटेड सड़क का निर्माण: बता दें कि बंजारी से हजियापुर तक एनएच 27 की चौड़ीकरण करते हुए एलिवेटेड सड़क बनाया जाना है. इसके साथ ही सालों के इंतजार के बाद ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. तभी एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य के साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है. मौके पर पहुंचे सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था. इसके बावजूद लोग नहीं माने आखिरकार प्रशासन ने जेसीबी की मदद से सड़कों के किनारे लगे अतिक्रमण को साफ किया है.

"एनएच का काम अतिक्रमण के कारण बाधित हो रहा था. जिसके लिए पहले से सभी लोगों को नोटिस दे दिया गया था. जबकि किसी ने भी खुद से अतिक्रमण को खाली नहीं किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए अतिक्रमण को हटाया है. यह कार्य लगातार चार दिनों तक चलेगा. ताकि सारे अतिक्रमण का सफाया किया जा सके"- संजीव कुमार, बीडीओ

ये भी पढे़ं-पथ निर्माण मंत्री ने दी जानकारी- सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले पेड़ों का हो रहा ट्रांसलोकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.