ETV Bharat / state

'243 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, तीन साल में पूरा होगा काम'

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:40 PM IST

सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह
सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह

सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह (Cooperation Minister Subhash Singh) ने कहा कि 243 करोड़ की लागत से टेंडर मिलने के बाद तीन साल में एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा. इससे न केवल जाम की समस्या दूर होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

गोपालगंज: सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह (Cooperation Minister Subhash Singh) ने दावा किया है कि अगले तीन सील में एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य पूरे हो जाने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही पार्किंग की समस्या भी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'अमृत महोत्सव' के तहत शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 243 करोड़ की लागत से टेंडर मिलने के बाद तीन साल में एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा. इससे जाम की समस्या तो दूर होगी ही, रोजगार भी बढ़ेंगे.

सुभाष सिंह का बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले का वर्षों पुराना देखा गया सपना एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में अब पूरा हो रहा है. इसके लिए 4 संवेदकों ने निविदा भरा है.

ये भी पढ़ें: सहकारिता मंत्री ने दी जानकारी- कोरोना काल में 96,753 किसानों से खरीदे गए 4 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेंहू

मंत्री ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां पक्की सड़क न हो. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए लगातार अवसरों के कारण ही मैं लगातार जीत पा रहा हूं.

सुभाष सिंह ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए बढ़िया रोड नेटवर्क बहुत जरूरी है. ग्रामीण संपर्कता और इसे निरंतर बनाए रखना ग्रामीण विकास का मुख्य अवयव है. उन्होंने कहा कि इससे लगातार कृषि की उत्पादकता बढ़ाने और रोजगार सृजन के द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.