ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 3:03 PM IST

बिहार के गोपालगंज में 102 किलो चांदी बरामद (102 kg silver recovered in Gopalganj) की गई, इस दौरान तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तीनों तस्कर कार में चांदी रखकर आगरा से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में 102 किलो चांदी बरामद
गोपालगंज में 102 किलो चांदी बरामद

गोपालगंज में 102 किलो चांदी बरामद

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चांदी की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने 102 किलो चांदी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान की. इस कार्रवाई की जानकारी कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने की. तीनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Gaya News: चांदी का लॉकेट छीना तो कर दी थी हत्या, पुलिस के सामने हत्यारे ने किया खुलासा

वाहन जांच के दौरान कार्रवाईः थानाध्यक्ष ने बताया जाता कि पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर रही है. पुलिस एनएच के विभिन्न जगहों पर मौजूद है. रविवार को पुलिस भठवा मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच यूपी की ओर से रही एक कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार में से 102 किलो चांदी बरामद की गई.

आगरा से मुजफ्फरपुर जा रहे थे तस्करः पुलिस ने कार सवार से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी आगरा का रहने वाला है, जो UP से चांदी लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

"पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब समेत विभिन्न मादक पदार्थों को लेकर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान कार में से 102 किलो चांदी बरामद की गई है. तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो आगरा से मुजफ्फरपुर जा रहा था. तीनों से पूछताछ कर जीएसटी विभाग से संपर्क किया जा रहा है." - साक्षी राय, कुचायकोट थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.