ETV Bharat / state

Gopalganj Crime : 'शादी के 5 साल बाद दहेज के लिए ससुराल वालों ने मार डाला' 2 लाख कैश और एक बाइक की थी मांग

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:12 PM IST

गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. इधर पुलिस आरोपी ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या
गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक महिला की कमरे में लाश मिली. मामला नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का है. मृत की पहचान मानिकपुर गांव निवासी कृष्णा यादव की पत्नी शिल्पी यादव (32 वर्ष) के रूम में हुई. शिल्पी के दो बच्चे थे. दोनों की शादी 2028 में हुई थी. लेकिन तब से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. ऐसा आरोप मृतक महिला के परिजनों ने लगाया है.

ये भी पढ़ें- Must Watch : जमुई में बीच बाजार पत्नी और सास को रॉड से पीटा, गुस्साए लोगों ने दामाद को धुना

गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या : लड़की के मायके वालों ने बताया कि शादी के वक्त 7 लाख रुपए और एक बाइक की डिमांड हुई थी. लेकिन तब 5 लाख रुपए ही दिए जा सके. बाकी दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल बाद में देने को कहा गया. महिला के ससुराल वाले अक्सर इसके लिए उसे प्रताड़ित करते थे. जबकि मृतक के मायके वालों की हालत शादी के बाद से ही खराब हो चुकी थी.

'बाइक और दो लाख कैश की डिमांड' : मृत महिला के परिजनों ने ससुरालवालों को कई बार समझाया लेकिन वो प्रताड़ित करना नहीं छोड़े. इस बीच दो बच्चों ने जन्म लिया. एक तीन साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी है. लड़की के पिता का आरोप है कि रविवार को इसी बीच ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. खुद घर छोड़कर फरार हो गए. उसे हमेशा जान से मारने की धमकी भी देते रहते थे.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे घर वाले : स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपनी बेटी का शव पलंग पर पाया. दहेज के लिए हत्या की सूचना भी मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई. नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल उसकी डेड बॉडी भिजवाई.

पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का केस : इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया ये मामला हत्या का है. ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.