ETV Bharat / state

गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार की रिसेप्शन पार्टी, डीएम और एसपी ने दंपती को दी शुभकामनाएं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:17 AM IST

Indian Cricketer Mukesh Kumar :अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी में डीएम और एसपी पहुंचे. पैतृक गांव काकड़कुंड में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. जहां डीएम नवल किशोर चौधरी और स्वर्ण प्रभात ने दंपती को शुभकामनाएं दिये. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में भव्य रिसेप्शन
गोपालगंज में भव्य रिसेप्शन

क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी का रिसेप्शन

गोपालगंज: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के रिसेप्शन पार्टी का आयोजन आज उनके पैतृक गांव काकड़कुंड में किया गया. जहां डीएम नवल किशोर चौधरी और स्वर्ण प्रभात ने दंपती को शुभकामनाएं दिये. रिसेप्शन पार्टी में काफी संख्या में लोग पहुंचे हालांकि कुछ सेलिब्रिटीज के आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन वे नहीं शामिल हो सके पाए.

गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी
गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे डीएम और एसपी: दरअसल, रिसेप्शन पार्टी की शुरुआत शाम 8 बजे से हुई. पार्टी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और उनकी पत्नी दिव्या सिंह ने सभी लोगों का स्वागत किया. पार्टी में लोगों को स्वादिष्ट भोजन और संगीत का आनंद मिला. रिसेप्शन पार्टी में मुकेश कुमार और उनकी पत्नी के लिए कई लोग शुभकामनाएं लेकर आए. लोगों ने मुकेश कुमार और उनकी पत्नी को एक खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.

गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी
गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी पहुंचे डीएम

गोपालगंज में भव्य रिसेप्शन: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने रिसेप्शन पार्टी में कहा मुझे काफी खुशी मिली है, क्योंकि मैं इसी गांव में जन्म लिया हूं. मेरा बचपना बीता है और यही खेला हूं. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या से विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. दिव्या मुकेश की जीवनसंगिनी बन गई है.

गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी
गोपालगंज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश की रिसेप्शन पार्टी

"मुझे काफी खुशी मिली है, क्योंकि मैं इसी गांव में जन्म लिया हूं. मेरा बचपना बीता है और यही खेला हूं." -मुकेश कुमार, क्रिकेटर

28 नवंबर को हुई थी शादी: गोरखपुर के एक निजी होटल में 28 नवंबर को रिश्तेदारों और मित्रों की बीच में उनकी शादी संपन्न हुई थी. वहीं आज उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के काकड़कुंड में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार का टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयन हुआ है. एक बार फिर मुकेश कुमार अपनी शानदारी पारी के साथ मैदान में इतिहास रचेंगे. बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार दो दिन पहले ही शादी की है.

ये भी पढ़ें

शादी होते ही क्रिकेटर मुकेश कुमार को बड़ा तोहफा, टी20, वनडे और टेस्ट मैच के लिए चयनित होने पर परिवार में हर्ष

मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ लिए सात फेरे, टी20 सीरीज से ब्रेक लेकर पहुंचे थे भारतीय क्रिकेटर,देखें तस्वीरें

Last Updated : Dec 5, 2023, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.