ETV Bharat / state

ठेकेदार हत्याकांड में बढ़ सकती है आरोपी इंजीनियर की मुश्किलें, कई राज खोलेगी ये डायरी

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:43 PM IST

डिजाइन इमेज

पहले कार्यपालक अभियंता का 30 हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. अब ठेकेदार की डायरी सामने आई है. इस डायरी में ठेकेदार ने अभियंताओं को दी घई घूस की रकम लिखी हुई है.

गोपालगंज: चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के अलावा नामजद आरोपियों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. पुलिस लगातार अभियंताओं के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

पहले कार्यपालक अभियंता का 30 हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. अब ठेकेदार की डायरी सामने आई है. इस डायरी में ठेकेदार ने अभियंताओं को दी घई घूस की रकम लिखी हुई है. ठेकेदार के भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि रामाशंकर ने डायरी में सारा हिसाब लिख रखा था.

gopalganj
हाथ लगी हिसाब-किताब की डायरी

डायरी में दर्ज है सारा हिसाब
बता दें कि इस डायरी में ठेकेदार रामाशंकर सिंह ने कब, कितने पैसे किसे दिए हैं, इसका हिसाब लिखा हुआ है. इस डायरी के मिलने के बाद इंजीनियर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. यह मामला सियासी गलियारे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ठेकेदार के भाई ने दी जानकारी

डायरी में सभी नामजदों के नाम का जिक्र मौजूद
मृतक ठेकेदार रामाशंकर सिंह के भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि घर मे खोजबीन के दौरान एक डायरी मिली. जिसे मृतक रामाशंकर सिंह ने खुद अपने हाथों से लिखा है. उनका दावा है कि डायरी में साफ जिक्र है कि ठेकेदार ने अभियंता को कब, कितने पैसे दिए हैं. ठेकेदार के भाई का कहना है कि डायरी के पन्नों में चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर, एसडीओ के नाम जिक्र है.

गिरफ्तारी की मांग की
भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि घूस लेने के बाद भी ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया गया. उन्हें बार-बार दौड़ाया जाता था. लेकिन, उनका पैसा नहीं दिया गया. साथ ही उनकी जान भी ले ली गई. परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

Intro:चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के बाद फरार चल रहे हैं मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता ,कार्यपालक अभियंता के आलावे नामजद आरोपियों का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाई है।पुलिस लगातार अभियंताओ के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इधर रोज रोज कुछ न कुछ खुलासे भी हो रहे है। पहले कार्यपालक अभियंता द्वारा 30 हजार रुपये घुस लेने का वीडियो वायरल हुआ अब ईटीवी भारत को ठेकेदार स्व रामाशंकर सिंह द्वारा अभियंताओं को दिए गए घूस की रकम लिखी एक डायरी हाथ लगी है।


Body:इस डायरी में ठेकेदार रामाशंकर सिंह द्वारा कब कितने पैसे किन्हें दिए जाने का दावा किया जा रहा है। इस डायरी के मिलने के बाद इंजीनियर की मुश्किले और बढ़ गई है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। वही
इस संदर्भ में मृतक ठेकेदार रामाशंकर सिंह के भाई शिवशंकर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि घर मे खोजबीन के दौरान एक डायरी मिली जिसमे मृतक रामाशंकर सिंह द्वारा खुद अपने हाथों से डायरी लिखी है। जिसमे कब कितना पैसा किसे दिया है उसका जिक्र किया गया है। इस डायरी के पन्नो में चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर, एसडीओ का नाम जिक्र है इसमें किस तारीख को किनहे कितना पैसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घुस लेने के बाद भी उनका पेमेंट नही किए। उन्हें बार बार दौड़ाया जाता था। लेकिन उनका पैसा नही दिया गया और उनकी जान भी ले लिए। घटना के चार पांच दिन हो गए लेकिन अभी तक उन लोगो की गिरफ्तारी नही हुई हमारी मांग है कि उन्हें यथाशीघ्र गिरफ्तार कर उसे डिसमिस किया जाए।

किसे कब कितना पैसा

चीफ इंजीनियर 22 सितंबर 2018 एक लाख
8 फरवरी 2019 60,000
14 फरवरी 2019 50,000
2 अप्रैल 2019 10,000

कार्यपालक अभियंता 22 सितंबर 2018 100000
8 फरवरी 2019 60,000
14 फरवरी 2019 50,000
2 अप्रैल 2019 40,000

अधीक्षण अभियंता 22 सितंबर 2018 50,000
8 फरवरी 2019 20,000
2 अप्रैल 2019 20,000

कैशियर 22 सितंबर 2018 10,000
8 फरवरी 2019 20,000
2 अप्रैल 2019 20,000
मई 10 000

जेई 22 सितंबर 2018 50,000
8 फरवरी 2019 20,000
2 अप्रैल 2019 40,000

अब ऐसे में ये डायरी में दर्ज रकम की से साफ जाहिर होता है कि जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार कितान चरम पर था। लवकिं ये डायरी इस मे शामिल अधिकारियों के गल्ले की हड्डी साबित होगी






Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.