ETV Bharat / state

'अबकी बार 50 के पार' नारों के साथ बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:32 PM IST

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र निवर्तमान भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान अबकी बार 50 हजार का पार का नारा दिया गया. मिथलेश तिवारी ने कहा कि हमारी लड़ाई जातिवाद और वंशवाद के खिलाफ है.

etv bharat
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन.

गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली स्थित आईटीआई प्रांगण में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को भगवा गमछा से सम्मानित किया गया. साथ ही अबकी बार 50 के पार नारों को बुलन्द किया गया.

कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है गोलबंद
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में भाजपा द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जा रहा है. भाजपा के टिकट पर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने के लिए निवर्तमान भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी दमखम से चुनावी मैदान में कूद चुके हैं.

देखें रिपोर्ट.

जातिवाद और वंशवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं लड़ाई
सोमवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव में एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई, जिसमें भाजपा विधायक मिथलेश तिवारी ने अपने विरोधियों पर जमकर प्रहार करते हुए कार्यकर्ताओं को अपने अपने कार्यक्षेत्र में लग जाने की बात कही. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जातिवाद और वंशवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और मेरे पास राष्ट्रवाद और विकासवाद है. मेरा चेहरा नरेंद्र भाई मोदी, नीतीश कुमार, मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी का है.

etv bharat
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता.

पिछ्ली बार 15 हजार वोट से चुनाव जीते थे मिथलेश तिवारी
मिथलेश तिवारी ने कहा कि बाहरी और भीतरी की भी लड़ाई है. मैं यहां का बेटा हूं और बाकी लोग किरायेदार बनकर आते हैं. किराए दार को जनता स्वीकार नहीं करेगी. कुछ अनुकम्पाधारी भी घूम रहे हैं. उनका भी विदाई होगा. हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. पिछ्ली बार 15 हजार वोट से चुनाव जीते थे. हमारे कार्यकर्ताओं ने आज संकल्प लिया है की अबकी बार 50 हजार के अंतर से जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.