ETV Bharat / state

VIDEO : देखिए किस तरह गंडक के तेज कटाव में विलीन हो गया आंगनबाड़ी केंद्र

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:03 PM IST

कुचायकोट प्रखंड में गंडक के विकराल धारा ने अपने आगोश में आंगनवाड़ी केंद्र को ले लिया. अब ग्रामीण दहशत में है. कटाव जिस तेजी से बढ़ रहा है. उससे गांव और सारण बांध पर भी खतरा बढ़ गया है.

Gopalganj
Gopalganj

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर काला मटिहनीया के पास गंडक नदी के कटाव के कारण एक आंगनबड़ी केंद्र नदी में समा गई. इसके साथ ही सारण तटबंध पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है.

ढह गया पूरा आंगनबाड़ी भवन
ढह गया पूरा आंगनबाड़ी भवन

दअरसल, जिले में आई विनाशकरी बाढ़ की तबाही का मंजर हर किसी ने देखा था. अब गंडक नदी में जल स्तर में वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ ही कटाव तेज हो गया है. कुचायकोट के विशंभरपुर में गंडक नदी का तबाही का मंजर उस वक्त देखने को मिला. जब एक आंगनबाड़ी केंद्र कटाव के कारण गंडक में भरभरा कर समा गई. देर रात हुई इस घटना के बाद स्थनीय लोगों में भय का महौल है.

ढह गया पूरा आंगनबाड़ी भवन

कटाव के कारण दहशत में लोग
यहां एक माह से कटाव जारी है. करीब 20 दिन से इस जगह पर कटाव रोधी दल गंडक के कटाव रोकने के लिए लगा हुआ था. करोड़ों रुपए खर्च हुए. डीएम का भी दौरा हुआ. विधायक पप्पू पांडे भी पहुंचे थे. लेकिन गंडक के विकराल धारा ने अपने आगोश में आंगनवाड़ी केंद्र को ले लिया. अब ग्रामीण दहशत में है. कटाव जिस तेजी से बढ़ रहा है. उससे गांव और सारण बांध पर भी खतरा बढ़ गया है. हालांकि प्रशानिक अधिकारी बांध को सुरक्षित और मजबूत मान रहे है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.