ETV Bharat / state

गोपालगंजः ऐसे तो जानवरों को भी नहीं बांधते! तपती धूप में जंजीरों में जकड़ी युवक की जिंदगी

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 11:23 AM IST

गोपालगंज में एक शादीशुदा विक्षिप्त युवक का तंगहाली और गरीबी के कारण इलाज नहीं होने के कारण वो कई सालों से बीमार है, उसकी हरकतों की वजह से घर वालों ने उसे बांधकर कर रखा है. ताकि वो दूसरों के लिए परेशानी का सबब ना बने. पढ़ें पूरी खबर..

जंजीरो से जकड़ा विक्षिप्त युवक
जंजीरो से जकड़ा विक्षिप्त युवक

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में एक विक्षिप्त युवक (Abnormal Young Man Tied With Chain In Gopalganj) को तपती धूप में खम्भे के सहारे जंजीरो से जकड़ कर रखने की तस्वीर सामने आई है. जिसकी लाचारी देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. गर्मी के इस मौसम में 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर में ये युवक दिन-रात बिजली के खंभे से लपटा जानवरों की तरह जिदंगी गुजारने को विवश है. पूरा मामला सदर प्रखंड के यादोपुर स्थिति शुक्ल बलुआ टोला (Shukla Balua Tola) का है. जहां विक्षिप्त युवक को उसकी हरकतों की वजह से इस तरह बांधकर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- रो-रोकर बोली मां- 'मेरे नशेड़ी बेटे ने घर बर्बाद कर दिया, इसलिए जंजीर से बांधा'

पत्नी भी छोड़कर चली गई मायकेः दरअसल, बलुआ टोला गांव निवासी 60 वर्षीय बहारन सहनी के पांच बेटे हैं. बहारन सहनी भी पिछले दो वर्ष से बीमार चल रहा है. पांच बेटों में तीन बेटे परिवार से अलग रहते हैं, जो छोटा-मोटा कार्य कर अपने परिवार का पेट पाल रहे है. सबसे बड़ा बेटा राजू सहनी है, जो विछले दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि इससे पूर्व वह नासिक के एक फैक्ट्री में काम करता था. जिसके बाद उसकी शादी हुई, लेकिन इसके हरकतों को देख पत्नी मायके चली गयी और घरवालों ने महिला की दूसरी शादी कर दी. अब दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घर वालों ने परेशान होकर उसके पैरों में जंजीरे डाल दी हैं.

युवक की मां जगपति देवी बताती हैं- उनका बेटा पहले बहुत ठीक था. कमाता था और घर-परिवार चलाता था. लेकिन कुसंगती ने उसे नशे की दलदल में ढकेल दिया. जिसके बाद वह स्मैक पीने का आदि हो गया और उसका जीवन बर्बाद हो गया. राजू सहनी के पिता का कहना है कि यह लोगों से लड़ाई झगड़ा करता था. इसलिए इसको बांधकर रखा जाने लगा.

'इधर-उधर घूमकर लोगों को पत्थर मारकर घायल कर देता था. घर के सामने मिडिल स्कूल है. छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं, उन्हें भी मार देता है. कभी बच्चों को पटक देता है. हमारा घर झोपड़ीनुमा है. हमेशा तोड़फोड़ करने लगता है. इसलिए इसको सड़क किनारे बांधना पड़ा'- पिता, राजू सहनी

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! 10 साल से जानवरों की तरह पेड़ से बंधा है बच्चा.. गरीबी बन रही इलाज में रोड़ा

आर्थिक तंगी के चलते नहीं हो रहा इलाजः पिता ने बताया कि समय-समय पर भोजन पानी दे दिया जाता है. इसका इलाज कराने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है. आर्थिक तंगी के चलते परिवार का पेट पालने में ही मुश्किल हो रही है. बहरहाल युवक जंजीरों से बंधा अपनी जिन्दगी किसी तरह काट रहा है. जरूरत है जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को पहल करने की, ताकि इस युवक का इलाज हो सके और ये भी समान्य जीवन जी सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 21, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.