ETV Bharat / state

Gopalganj News: नशेड़ियों का अड्डा बन रहा सदर अस्पताल, नशे की हालत में युवक पकड़ाया

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:35 PM IST

गोपालगंज सदर अस्पताल
गोपालगंज सदर अस्पताल

गोपालगंज सदर अस्पताल नशेड़ियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. आए दिन नशेड़ी स्मैक करने के लिए अस्पताल में पहुंच जाते हैं. इसके आलावे अस्पताल में रखे जो भी समान हाथ लगता है उसे चोरी करके फरार हो जाता है. इनकी वजह से अस्पताल के कर्मी भी दहशत में रहते हैं. इनकी शिकायत नहीं करते. आज ऐसा ही हुआ जब एक नशेड़ी पकड़ा गया, उसे पुलिस में देने के बजाए मारपीट कर छोड़ दिया गया.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले का सदर अस्पताल नशेड़ियों का अड्डा बनता जा (Gopalganj Sadar Hospital became a den of drug addicts) रहा है. बताया जाता है कि आसपास के लोग यहां नशा करते हैं. इसमें चरस-गांजा भी शामिल रहता. इनमें कुछ नाबालिग भी शामिल रहते हैं. नशा करने के बाद ये लोग यहां पर छोटी मोटी चोरी की घटना को भी अंजाम देते हैं. इन नशेड़ियों के जमावड़े से अस्पताल परिसर में अराजकता का माहौल बना रहता है, जिस वजह से यहां आनेवाले मरीज और उनके परिजन भयभीत रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: रूई के अंदर शराब की खेप बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

क्या है मामलाः रविवार को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पास सुरक्षा गार्डों ने एक लड़के को नशा करते हुए पकड़ा. बताया जाता है कि उसके साथ कुछ और लोग थे जो भाग गये. गार्ड ने उस लड़के की पिटाई की. धुनाई करने के बाद उसे अस्पताल से बाहर खदेड़ दिया गया. साथ ही दुबारा अस्पताल में दिखाई नहीं देने की हिदायत दी. उसे पुलिस के हवाले नहीं किया. अस्पताल कर्मी ने बताया कि युवक माफी मांगने लगा था, वह नाबालिग भी लग रहा था इसलिए पिटाई करके छोड़ दिया गया.

कैसे पकड़ायाः इन नशेड़ियों से अस्पताल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. बताया जाता है कि ट्रामा सेंटर में संचालित सिटी स्कैन में कार्यरत कर्मी ने एक नाबालिग को संदिग्ध हालत में देखा. वह कोई समान चुराने की फिराक में था. तभी उसपर सिटी स्कैन कर्मी की नजर पड़ गई. नजर पड़ते ही उसने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया. उसकी हालत देखकर लगा कि उसने कुछ नशा किया है. लाठी डंडे से उसकी पिटाई की. दुबारा सदर अस्पताल में नही घुसने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.