ETV Bharat / state

गोपालगंज में सांस लेने की तकलीफ से 1 माह में 21 मरीजों की मौत, हर दिन आ रहे हैं सैकड़ों केस

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:04 AM IST

गोपालगंज (Gopalganj News) में सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या इन दिनों लगातार बढ़ रही है. सदर अस्पताल के मुताबिक हर दिन करीब 200 नये केस आ रहे हैं. वहीं, एक महीने में जिले में करीब 21 मरीजों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या
गोपालगंज में सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या

गोपालगंज: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बीच बिहार के गोपालगंज जिले में लोगों में सांस लेने में दिक्कत की समस्या बढ़ती जा रही है. हर दिन 24 घंटे में करीब 200 मरीजों का रोजाना इलाज किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड के डेथ डायरी के मुताबिक एक माह के अंदर 21 मरीजों की सांस की समस्या (Died Due To Shortness Of Breath In Gopalganj) से मौत हो चुकी है.


इसे भी पढ़ें : गोपालगंज से पाकिस्तान साइबर क्राइम का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई NIA

दरअसल, संभावित कोरोना की तीसरे लहर की सुगबुगाहट पूरे देश में शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट लगातार अपनी पांव पसार रहा है, जिसको देखते हुए सरकार अलर्ट है. वहीं आम लोग भयभीत हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं बात करें गोपालगंज जिले की तो यहां सांस लेने की समस्या से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार (Increase Respiratory Disease In Gopalganj) बढ़ रही है. हर दिन 200 से नये केस सामने आ रहे हैं.

इस संबंध में सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. इरशाद ने बताया कि, औसतन 24 घंटे में 200 मरीज सांस लेने की समस्या से ग्रसित होकर आते हैं. गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाता है. जिन्हें प्राथमिक उपचार में ऑक्सीजन समेत अन्य ट्रीटमेंट की सुविधा दी जा रही है. चिकित्सकों की निगरानी में ऑक्सीजन लेवल व मरीज के स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

देखें वीडियो

'साथ ही कोरोना के लक्षण देखने के बाद जांच की जाती है. हालांकि अभी तक कोरोना के एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं. करीब एक माह में सांस में तकलीफ वाले करीब 200 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी भी कई मरीज भर्ती हैं. कई लोगों में दम फूलने, सांस लेने में दिक्कत होने और ऑक्सीजन लेवल गिरने की शिकायत थी. समय पर जांच और डॉक्टर से सलाह नहीं लेने पर घातक साबित हो सकता है. कोल्ड वेब के समय इन सभी मरीजों को सावधानी बरतनी होगी.' :- डॉ. इरशाद, डॉक्टर, सदर अस्पताल

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाया गया है. जिससे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में भर्ती सदर प्रखंड के जादोपुर की 18 वर्षीय नयन तारा खातून, मांझा प्रखंड के भवानीगंज के 55 वर्षीय जयनाथ गिरि ने बताया कि जब-जब बिजली कट रही थी, तब-तब कंसंट्रेटर मशीन से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जा रही थी. ऑक्सीजन की कमी से बार-बार दम फूलने लग रहा था

'मौत की संख्या में मुझे की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन किसी की भी मौत कोविड के कारण नहीं हुई है. इस मौसम में सांस से संबंधी बीमारियां बढ़ जाती है. ऐसे मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए. अब कोरोना के नये वेरियंट कई केस देश में मिलने शुरु हो गये हैं. ऐसे में लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.' :- डॉ संजीव कुमार, नोडल पदाधिकारी

सदर अस्पताल में सांस की समस्या से मौत हुई मरीजों की लिस्ट :-

नाम... पता.. मौत की तिथि :-

1.रामबुढि साह, देवकुली महम्मदपुर, 8 नवंबर

2.यासीन मियां, गोपालगंज, 2 नवंबर

3.कलावती देवी, श्यामपुर कुचायकोट, नवंबर

4.गणेश साह, सिधवलिया, 11 नवंबर

5.रामप्रीत साह, फुलवरिया, 13 नवंबर

6.जमीला अहमद, यादोपुर, 14 नवंबर

7.कन्हैया मांझा, परसौनी, 15 नवंबर

8.बुलेना देवी, कुचायकोट भठवा, 16 नवंबर

9.चोकट शर्मा, कोइनी, 19 नवंबर

10.मधुसूदन प्रसाद, गोपलागंज, 21 नवंबर

11.विन्देश्वरी राम, थावे, 23 नवंबर

12.चनेली देवी, मशान थाना, 24 नवंबर

13.सोबती मियां, जगरथा बाजार, 27 नवंबर

14.रामबालक राम, नरहरपुर, 28 नवंबर

15.देवनाथ प्रसाद, बगहा निजमुद थावे, 3 दिसंबर

16.सुदमिया देवी, भोपतपुर, 5 दिसंबर

17.बतासी देवी, यादोपुर, 6 दिसंबर

18.सलोनी कुमारी, वृंदावन, 7 दिसंबर

19. नेमतारा खातून, हरिहरपुर, 7 दिसंबर

20.बुना खातून मांझा, डोमहाता, 5 दिसंबर

21.नीतू देवी, मांझा वैकुंठपुर मठिया, 5 दिसंबर

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Alert: अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना, कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.