ETV Bharat / state

गया के अलखडीहा जंगल से हथियार बरामद, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:23 PM IST

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसएसबी के इंस्पेक्टर राजीव रंजन तिवारी, गुरपा ओपी के एएसआई सुनील कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व जवान शामिल थे.

gaya
gaya

गया: जिले के फतेहपुर थाना के गुरपा ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अलखडीहा जंगल से सोमवार को 315 बोर की एक राइफल और उसकी दो गोली, एके-47 की 15 गोलियां और नक्सली टोपी बरामद की गई है. ये हथियार नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई थी. नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरपा के अलखडीहा जंगल में नक्सलियों के ठहरने की गुप्त सूचना एसएसबी के वरीय अधिकारी को मिली थी. सूचना पर एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उसी समय एसएसबी और गुरपा पुलिस द्वारा अलखडीहा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान की योजना बनाई गई.

gaya
बरामद हथियार

नक्सलियों के खिलाफ अभियान
योजना के अनुसार एसएसबी डी समवाय गुरपा के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह पांच बजे ही एसएसबी की एक टीम गुरपा पुलिस और डॉग स्क्वायड के साथ अलखडीहा इलाके के लिए निकल गई और सर्च अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान अलखडीहा जंगल में स्थित एक पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार बरामद किये गये.

कई अधिकारी व जवान थे शामिल
हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने की भनक नक्सलियों को लग गई थी. इस कारण नक्सली वहां से बच निकलने में सफल रहे. एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसएसबी के इंस्पेक्टर राजीव रंजन तिवारी, गुरपा ओपी के एएसआई सुनील कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.