ETV Bharat / state

सड़क बनने के नाम पर 10 लड़कियों की तय हुई शादी, अब ठेकेदार गायब

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:48 AM IST

a
a

बिहार सरकार कहती है कि राज्य के सभी गांवों तक सड़क का निर्माण हो गया है लेकिन गया में सोलरा पंचायत के लोग कहते हैं सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. ग्रामीण वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं और कोई सुनने तक को तैयार नहीं है. गांव की स्थिति यह है कि यहां कोई शादी तक नहीं करना चाहता है.

गया: सड़क निर्माण की मांग को लेकर गांधी मैदान गेट संख्या-5 के समीप मुखिया धनवंती यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. परैया प्रखंड के सोलरा पंचायत के दर्जनों गांवों के ग्रामीण धरना में शामिल हुए. धरना के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.

सड़क की मांग पर धरना
सोलरा पंचायत के मुखिया धनवंती यादव ने कहा कि बढनिया गांव में सड़क बनवाने के लिए धरना के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से सड़क के लिए ग्रामीण अधिकारियों के पास भटक रहे हैें फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत संवेदक विक्रमादित्य सिंह को टेंडर प्राप्त है. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है.

देखें वीडियो.

सड़क नहीं होने से नहीं हो रही शादियां
गांव तक आवागमन नहीं होने की वजह से कई लोग ग्राम बढ़निया में शादी करने से भी परहेज करते हैं. लेकिन जब ग्रामीणों और अतिथियों को पिछले दिसंबर महीने में पता चला कि जल्द सड़क बनने वाला है तो इस खुशी में लगभग 10 लड़कियों की शादी भी अप्रैल महीने में होने वाली है. मुखिया और ग्रामीणों की तरफ से संवेदक को कई बार फोन किया गया है. यहां तक की ग्रामीणों ने भी कई बार संवेदक के सुपरवाइजर को भी बुलाया. लेकिन सड़क निर्माण को लेकर लगातार टालमटोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गया: 24 घंटे में मिले 21 कोरोना संक्रमित, तीन हफ्ते में आंकड़ा पहुंचा 74 पार

वहीं सोलरा निवासी कृष्णा यादव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और जनप्रतिनिधि संवेदक के साथ मिलकर सड़क निर्माण में देर करना चाहते हैं, क्योंकि वे लोग पंचायत का विकास नहीं चाहते हैं, जो कि गैरकानूनी है. इसलिए पंचायत के लोग आज धरने के माध्यम से जिला अधिकारी को इस बात से अवगत करा रहे हैं. अगर इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Last Updated :Apr 3, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.