ETV Bharat / state

बिहार के लाल ने किया कमाल, डांस कंपीटीशन में जीत हासिल करने पर सोनू सूद ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 3:04 AM IST

raw
raw

गया जिले के साहिल और प्रियेश ने देश स्तरीय डांस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है. जिसके बाद सोनू सूद ने दोनों को मुंबई में सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के मानपुर क्षेत्र के रहनेवाले साहिल शर्मा और प्रियेश चौधरी ने राज्य का नाम देश स्तरीय कैंपेन में रोशन किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जोश ऐप के द्वारा 'एक नम्बर चैलेंज' का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था. इस कम्पीटीशन में गया के दो युवकों ने जीत हासिल किया है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और अभिनेत्री मौनी रॉय ने मुंबई में दोनों को 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें : बिहार के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में जीता बेस्ट मूवी का खिताब

बता दें कि गया के रहनेवाले शाहिल और प्रियेश दोनों ने जोश ऐप के कम्पीटीशन में ये मुकाम डांस ग्रुप में प्राप्त किया है. जिसके बाद उन्हें मुम्बई बुलाया गया था. जहां बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद और अभिनेत्री मौनी रॉय ने उन्हें 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और उनके साथ वीडियो शूट किया. इस प्रतियोगिता में बिहार का दबदबा रहा. टॉप 10 में 4 बिहार से सेलेक्ट हुए. जिसमें साहिल शर्मा, गया बिहार, प्रियेश चौधरी, गया, बिहार और भीष्म कुमार, कटिहार के रहनेवाले हैं

जोश ऐप के सीनियर एसोसिएट कौशल कुमार सिन्हा ने बताया कि जोश देश का पहला ऐसा स्वदेशी प्लेटफार्म है जहां कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है. इस प्लेटफार्म पर लोग अपने मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि टॉप 10 में 4 बिहार से है जो कि गर्व की बात है. जोश छोटे शहर के कलाकारों के लिए समर्पित है. हम जल्द ही बिहार में कुछ बड़ा करने वाले है. जिससे बिहार के कलाकारों को नई रौशनी मिलेगी.

बता दें कि जोश ऐप के द्वारा 'एक नम्बर चैलेंज' का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था. 10 दिन तक चले इस चैलेंज में देश भर से 1 लाख से अधिक वीडियो अपलोड किया गया. जिसे करोड़ों लोगों ने देखा. जोश ऐप के तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशभर से टॉप 10 लोगों को 6 सिंतबर को मुम्बई बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें : VIDEO : हाथ के बल पर पहाड़ की सीढ़ियां उतरता है ये शख्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.