ETV Bharat / state

Muharram 2023: मिशन चंद्रयान 3 के लुक में ताजिया, गया के कारीगरों ने किया कमाल

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:48 PM IST

बिहार के गया में मिशन चंद्रयान- 3 और लाल किला के लुक में गया के कारीगरों ने ताजिया बनाया है. इस आकर्षक ताजिए के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई है. भारत के अंतरिक्ष विजय के कदम के रूप में मोहर्रम के पर्व पर ताजिया की झांकी बनाई गई है. वही लाल किला के मॉडल में बनाया गया ताजिया भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Taziya in look of Mission Chandrayaan 3
Taziya in look of Mission Chandrayaan 3

मिशन चंद्रयान 3 के लुक में ताजिया

गया: मिशन चंद्रयान 3 का लुक ताजिया के रूप में लोगों को खूब भा रहा है. गया के कारीगरों ने दिन रात मेहनत कर इस अनोखे ताजिया को तैयार किया है. यह ताजिया जितना खास है इसे बनाने वाले कारीगर भी उतने ही खास हैं. दरअसल नक्सल प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कारीगरों ने इसे तैयार किया है. मिशन चंद्रयान 3 के लुक में यह ताजिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पढ़ें- मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

मिशन चंद्रयान 3 के लुक में ताजिया: इसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी है. इसमें मिशन चंद्रयान 3 का लुक दिया गया है. साथ ही इसमें इसरो भी लिखा है. इस तरह यह चंद्रयान लुक ताजिया क्षेत्र में काफी चर्चित हो रहा है. वहीं, अधिकारी भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कारीगरों ने किया तैयार: मैगरा थाना अंतर्गत गुड्डी फील्ड में प्रतिवर्ष मुहर्रम त्यौहार के दसवें दिन आकर्षक ताजिया प्रदर्शन किया जाता है. इस बार मैगरा थाना अंतर्गत बिकुआ कला में कारीगरों ने मिशन चंद्रयान 3 के लुक में ताजिया तैयार किया है. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है इसलिए इस ताजिया को भारत के मिशन चंद्रयान 3 का लुक दिया गया है.

50 हजार के खर्च से बनाया गया ताजिया
50 हजार के खर्च से बनाया गया ताजिया

कारीगरों ने देश को समर्पित किया ताजिया: इस संबंध में कमेटी के सदस्य मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाहनवाज मास्टर, कारीगर अखलाक अहमद, मोहम्मद इसरार मास्टर, मोहम्मद इनामुल बताते हैं, कि भारत ने मिशन चंद्रयान 3 लॉन्च कर अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व में भारत को पहचान दी है. इसरो द्वारा यह किया गया है. इसी खुशी को लेकर मोहर्रम पर्व के अवसर पर संदेश देने के लिए गया के मैगरा के बिकुआ कला के कारीगरों ने 3 दिन में चंद्रयान 3 का लुक बनाकर तैयार किया है.

50 हजार के खर्च से बनाया गया: इसे बनाने में करीब 40 से 50 हजार की लागत आई है. कारीगरों का कहना है कि मिशन चंद्रयान 3 के लुक पर बना ताजिया पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन गया है. लोग इसे देखने के लिए लगातार आ रहे हैं.

सेल्फी भी ले रहे, अधिकारी भी पीछे नहीं: मिशन चंद्रयान 3 के मॉडल में बने ताजिया को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. जो भी आ रहा है, वह चंद्रयान 3 माॅडल वाले ताजिया की तारीफ किए बिना नहीं रहा.यहां के कारीगर हर साल कुछ न कुछ नया करते हैं. इनकी चाहत है कि कोई न कोई पुरस्कार बड़े स्तर से मिले. वहीं, इस आकर्षक ताजिया को देखने डुमरिया के अंचलाधिकारी कौसर इमाम और मैगरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार भी पहुंचे और उन्होंने ताजिया के साथ फोटो भी खिंचवाई. फिलहाल मिशन चंद्रयान के मॉडल में बना यह ताजिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

"पिछले साल यहां इंडिया गेट बनाया गया था. इसबार चंद्रयान 3 बनाया गया है. हर बार कुछ ना कुछ नया बनाया जाता है. ताजिया बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है. सभी मोहर्रम का त्योहार अच्छे से मनाएं."- कौसर इमाम, अंचलाधिकारी, डुमरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.