ETV Bharat / state

पुलिस पिटाई से युवक की मौत मामला, परिजनों से मिले जाप नेता, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:02 PM IST

rajiv kumar kanhaiya meets victim family
rajiv kumar kanhaiya meets victim family

गया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र रामस्वरूप प्रजापति की कुछ दिनों पहले पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी. जिसके बाद आज पीड़ित परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

गया: पुलिस पिटाई से युवक की मौत के बाद जाप नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. कलाली रोड मोहल्ला निवासी रामस्वरूप प्रजापति की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी. पीड़ित परिजनों से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने उनके घर जाकर मुलाकात की. साथ ही उन्हें आर्थिक मदद के रूप में 25 हजार की राशि भी दी.

शोक संतप्त परिवार से जाप नेता ने की मुलाकात

यह भी पढ़ें- शराब पीने से हुए बीमार युवकों के हाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद चंदन सिंह

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
कुछ दिन पहले पुलिस की पिटाई से रामस्वरूप प्रजापति की मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जाप नेता पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने परिजनों से मुलाकात की. और पीड़ित परिजनों को 25 हजार की आर्थिक मदद दी.

'पुलिस पिटाई के कारण रामस्वरूप प्रजापति की मौत हो गई थी. रामस्वरूप के 5 छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उससे ही घर की जीविकोपार्जन चलती थी. उसकी मृत्यु के बाद परिजनों की स्थिति काफी खराब हो गई है. हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब सजा दी जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो 4 अप्रैल को आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.'- राजीव कुमार कन्हैया, प्रदेश प्रवक्ता, जाप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.