ETV Bharat / state

Gaya Road Accident: झारखंड गए थे नई क्लीनिक की जगह देखने, हंटरगंज मोड पर हो गया हादसा

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 3:30 PM IST

हादसा
हादसा

शुक्रवार को गया जिले में हुए सड़क हादसा हुआ था. आज सभी के शवों का पोस्टमार्टम हुआ. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सबकुछ अच्छा चल रहा था. नई क्लीनिक की जगह देखने झारखंड गए थे. लेकिन 7 लोगों की मौत हो गई.

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में 23 जुलाई को दिल दहला देने वाले सड़क हादसा में वाहन के परखच्चे तक उड़ गए थे. सभी मृतक गया में संचालित एक निजी अस्पताल के संचालन से जुड़े हुए थे. कार सवार सभी लोग झारखंड के हंटरगंज में नए क्लीनिक खोलने की जगह देखने गए हुए थे. वहीं लौटते समय सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई थी.

इसे भी पढ़ें: Gaya Road Accident: 2 डॉक्टर समेत 7 स्वास्थ्यकर्मियों की गई जान, निजी क्लिनिक से लौट रहे थे सभी

घटना डोभी थाना क्षेत्र (Dobhi Police Station) के ग्राम कंजियार मोड़ कस्तूरबा स्कूल के पास घटित हुई थी. इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. डोभी थाना की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMMCH) भेजा दी है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित किया जा चुका है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

'मुझे 7 बजे जानकारी प्राप्त हुआ कि मेरे भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है. मेरा भतीजा आरोग्य हॉस्पिटल में मैनेजर का काम करता था. कार सवार सभी लोग ग्रामीण चिकित्सक के यहां विजिट पर गए थे. साथ ही झारखंड के हंटरगंज में भी नए क्लीनिक खोलने की जगह देखने गए थे. इस हादसे में मेरे भतीजे सहित 7 लोगों की मौत हो गई है.' -उमेश यादव, मृतक के परिजन

'मैं पटना से लौट रहा था. इसी क्रम में मुझे जानकारी मिली कि एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में मेरे विधानसभा क्षेत्र से तीन से चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से कई लोग मेरे करीबी और रिश्तेदार भी हैं. मैं इस दु:ख की घड़ी में एक विधायक के नाते नहीं एक रिश्तेदार के नाते शामिल होने आया हूं.' -विनय यादव, विधायक

'वाहन हंटरगंज की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में घटना घटित हुई है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. हाईवा का चालक और उपचालक भागने में सफल हो गया है. पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.' -दिनेश कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष

बता दें कि घटना इतना भयावह और बुरी तरह घटित हुआ था कि मृतक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. घटना के बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला जा सका. जिसमें से एक व्यक्ति घायल था, उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

काफी मशक्कत के बाद पता चला सका कि मरने वाले सभी गया जिले के ही निवासी थे. इस भयावह घटना में दो मृत डॉक्टरों के नाम भी शामिल हैं. दोनों डॉक्टरों की पहचान संदीप कुमार और डॉ. मुस्कान के रूप में की गई है. बाकी अन्य 5 स्वास्थ्यकर्मी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.