ETV Bharat / state

जेल में बंद कुख्यात धीरू यादव के नाम पर करता था लूटपाट और मांगता था रंगदारी, 7 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:40 PM IST

धीरू यादव गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों को भी निशाना बनाते थे. पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Seven Criminals Arrested
Seven Criminals Arrested

गया : बिहार के गया में जेल में बंद कुख्यात अपराधी के नाम पर लूट, रंगदारी करने और जान मारने की धमकी देने वाले एक गिरोह के 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया (Seven Criminals Arrested By Gaya Police) है. पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में इन अपराधियों को दबोचा गया. इन अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस की पकड़ में आए सभी अपराधियों ने लूट एवं रंगदारी के साथ जान से मारने की धमकी देने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें - गया में 10 लाख का गांजा बरामद, छठ के लिए लाए जा रहे केला में छुपाकर हो रही थी तस्करी



क्षेत्र में बने थे दहशत का पर्याय : आमस थाना क्षेत्र में लूट, रंगदारी एवं धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत का माहौल कायम करने वाले 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई (Criminals Arrested In Gaya) है. शेरघाटी में नव पदस्थापित एएसपी के. रामदास ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के शिकंजे में आए सभी अपराधी व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिकों व राहगीरों को अपना शिकार बनाया करते थे. अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन तथा एक बाइक बरामद की है.


सभी अपराधी शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले : एएसपी ने बताया कि गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के डूंमरीगढ़ निवासी अपराधकर्मी गुड्डू यादव की निशानदेही पर आमस के शमशेरखाप निवासी अजय उर्फ नीतीश कुमार, बांकेबाजार अंतर्गत बिशनपुर गांव का रहने वाला शीलू महतो, आमस के सिहुली गांव निवासी सबा खान, आमस के करमडीह निवासी रोशन कुमार, आमस के कुसा गांव निवासी कमलेश कुमार, रोशनगंज थाना क्षेत्र के बैताल गांव का रहने वाला अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें आमस एवं गुरुआ पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया.

''कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर इन लोगों ने दहशत फैला रखा था. बीते 18 अक्टूबर को अपराधियों ने आमस में स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स और पेवर ब्लॉक प्लांट पर प्लांट के मालिक मोहम्मद शाहिद खान के साथ मारपीट की और डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे. बाद में पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई. इसी प्रकार 20 अक्टूबर की रात्रि को आमस वेटरनरी अस्पताल के पास सुमित्रा नारायण इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित ईंट भट्टा पर पहुंचकर अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल छीना और रंगदारी मांगी. वहीं 25 अक्टूबर की रात्रि कलवन नहर के पास एक व्यक्ति का बाइक छीन कर फरार हो गए थे.''- के. रामदास, एएसपी, गया


जेल में बंद धीरू यादव के कहने पर वारदात को देते थे अंजाम : पुलिस की पूछताछ में गुड्डू यादव नाम के अपराधकर्मी द्वारा खुलासा किया गया है कि वे जेल में बंद कुख्यात अपराधी धीरू यादव के नाम पर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस तरह के खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया है और कार्रवाई जारी है. अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि उनके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.